Home राज्यों से कांग्रेस से मलिंगा का टिकट क्यों कटा? महासचिव वेणुगोपाल ने दी सफाई

कांग्रेस से मलिंगा का टिकट क्यों कटा? महासचिव वेणुगोपाल ने दी सफाई

8

जयपुर.

किन मजबूरियों में कांग्रेस ने गिर्राज मलिंगा को टिकट नहीं दिया, इसे लेकर पार्टी के संगठन महासचिन केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कारण बताया है। पार्टी छोड़ने के बाद मलिंगा ने कहा कि उन्हें वफादारी की सजा मिली। वहीं कांग्रेस छोड़ते ही भाजपा ने गिर्राज मलिंगा को बाड़ी विधानसभा से टिकट दे दिया।

गिर्राज मलिंगा का टिकट काटने की वजह कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बता दी। एक ट्वीट में वेणुगोपाल ने कहा- ‘राजस्थान विधानसभा में विधायक गिरिराज मलिंगा ने एक दलित सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट की थी। पीड़ित पिछले 20 महीनों से अस्पताल में दर्द सह रहा है और मलिंगा पर एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गंभीर आरोप लगे हैं।’

इधर भाजपा ने तुरंत दे दिया टिकट
वेणुगोपाल ने ट्वीट में आगे लिखा- ‘कांग्रेस ने ऐसे गंभीर अपराधों के आरोपी को टिकट देने से इनकार करने का दृढ़ निर्णय लिया। हालांकि, हमारे टिकट से इनकार करने के तुरंत बाद भाजपा ने मलिंगा का खुले दिल से स्वागत किया। इस तरह के उत्साहपूर्ण स्वागत से पता चलता है कि उन्हें दलितों के अधिकारों या सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है। वस्तुतः यह उनके दमनकारी, दलित-विरोधी रवैये की पुष्टि करता है। कहीं हम भूल न जाएं, भाजपा ने बार-बार एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम को कमजोर करने की कोशिश की है।’