दौसा.
राजस्थान के दौसा में मिलावटखोरों पर एक्शन जारी है। दौसा जिले के BMC केंद्रों पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई हुई है। गुरुवार सुबह हुई छापेमारी में दूध डेयरी संचालकों में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। बता दें कि खाद्य विभाग की कई टीमें कई मौके पर कार्रवाई करती नजर आ रही है। जिले के बांदीकुई, मंडावर, रलावता, सिकराय जैसे ही त्यौहार आता है वैसे ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं, यह कोई पहला मौका नहीं जब त्यौहार के समय इतनी बड़ी तादाद में रेड पड़ी हो।
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह से ही कई केंद्रों पर जांच चल रही है। दौसा जिले के विभिन्न जगहों पर बीएमसी केंद्रों पर सीआईडी की क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है। ADGP दिनेश एमएन के निर्देश पर मिलावटी दूध की आशंका को लेकर दौसा जिले के अलग-अलग जगह छापामारी कर कार्रवाई की गई। बांदीकुई क्षेत्र में रलावता और बिवाई में स्थित बीएमसी केंद्रों पर कार्रवाई शुरू की गई। जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम सुबह करीब 6 बजे से बीएमसी केंद्रों पर जांच के लिए पहुंची। जांच टीम ने जयपुर डेयरी के दो दूध के टेंकरों को भी जब्त किया है। डेयरी केंद्रों पर जांच टीम और खाद्य विभाग की टीमों को बुलाकर आठ हजार आठ सौ लीटर दूध से भरे टैंकरों और बीएमसी केंद्रों से दूध के सैंपल लिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया है कि लंबे समय से मिलावटी दूध की शिकायतें मिल रही थीं। क्राइम ब्रांच की टीम ने दूध के टैंकरों का पीछा करते हुए पहले टैंकरों को जब्त किया उसके बाद केंद्रों पर कार्रवाई के लिए पहुंचे। जयपुर डेयरी के अधिकारियों ने बताया कि जांच के लिए सैंपल ले लिए हैं और दूध सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने पर ही पता लग पाएगा कि दूध में मिलावट है या नहीं, फिलहाल पुलिस ने दूध टैंकर चालक तीन लोगों को हिरासत में लेने की सूचना है।