Home राज्यों से भाजपा-कांग्रेस के 35 बागी नेता अपनी ही पार्टी को चुनौती देंगे

भाजपा-कांग्रेस के 35 बागी नेता अपनी ही पार्टी को चुनौती देंगे

3

जयपुर.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरे जा चुके हैं। कांग्रेस ने एक सीट गठबंधन के लिए छोड़ते हुए 199 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि भाजपा ने पूरी 200 सीटों पर उम्मीदवारों उतारे हैं। प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों के लिए 2,605 उम्मीदवारों ने 3,436 नामांकन पत्र भरे हैं। राजस्थान के सियासी मिजाज को देखें तो टक्कर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों में ही मानी जा रही है।

लेकिन, कई सीटों पर इन पार्टियों के बड़े बागी नेताओं ने आलाकमान की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं। आइए, जानते हैं किस पार्टी से कितने नेता बागी हुए हैं। सत्ताधारी दल कांग्रेस से बागी होकर 16 नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है। राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से मौजूदा विधायक जौहरी लाल, बसेड़ी से वर्तमान विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, नोखा से कन्हैया लाल झंवर, लूणकरणसर से वीरेंद्र बेनीवाल, छबड़ा से नरेश मीणा, सादुलशहर से ओम बिश्नोई, सवाई माधोपुर से अजीज आजाद, नागौर से हबीबुर्रहमान, शाहपुरा से आलोक बेनीवाल और सूरसागर से रामेश्वर दाधीच समेत अन्य बागी होकर चुनाव मैदान में हैं। बसेड़ी से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे खिलाड़ी लाल बैरवा को सचिन पायलट का करीबी माना जाता है तो जोधपुर के मेयर रह चुके हैं रामेश्वर दाधीच सीएम अशोक गहलोत के करीबी हैं।