Home मध्यप्रदेश प्रियंका गांधी का तीन दिन में इंदौर का तीसरा दौरा

प्रियंका गांधी का तीन दिन में इंदौर का तीसरा दौरा

2

इंदौर

लगातार मालवा पर फोकस कर रही प्रियंका गांधी की मालवा क्षेत्र में चौथी सभा होने जा रही है, उनके साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ भी रहेंगे। प्रियंका आज दो सभाएं और एक रोड शो मालवा में ही करे रही है। उनकी पहली सभा इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र में हो रही है।

इस क्षेत्र से कांग्रेस की रीना बोरासी उम्मीदवार हैं। इसके बाद प्रियंका गांधी खातेगांव जाएंगी, जहां पर वे दीपक जोशी के पक्ष में सभा करेंगी। शाम को वे वापस से इंदौर आएंगी और इंदौर एक में संजय शुक्ला के पक्ष में रोड शो करेगी। यहां पर संजय शुक्ला का मुकाबला भाजपा के राष्टÑीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ हैं। प्रियंका गांधी इससे पहले मालवा क्षेत्र के मोहनखेडा, कुक्षी और इंदौर-5 में सभााएं हो चुकी है।