Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का मतदान शाम को 5 बजे संपन्न, 70.87...

छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का मतदान शाम को 5 बजे संपन्न, 70.87 फीसदी वोटिंग

5

रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रथम चरण का मतदान शाम को 5 बजे संपन्न हुआ जहां 70.87 फीसदी वोटिंग हुई। अतिसंवेदनशील विधानसभाओं में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक तथा शेष विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ, बूथों में अंदर रह गए मतदाताओं ने अंतिम वोट डाले। राज्य निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे की स्थिति में अभी आंकड़े जारी किए हैं इनमें सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर 79.10 प्रतिशत मतदान हुआ और बीजापुर में सबसे कम 40.98 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक पंडरिया – 71.06 प्रतिशत,कवर्धा में 72.89 प्रतिशत,खैरागढ़ में 76.31 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 77.4 प्रतिशत,राजनांदगांव में 74 प्रतिशत, डोंगरगांव में 76.8 प्रतिशत, खुज्जी में 72.01 प्रतिशत,मोहला मानपुर में 76 प्रतिशत,अंतागढ़ में 70.72 प्रतिशत,भानुप्रतापपुर में 79.1 प्रतिशत, कांकेर में 76.13 प्रतिशत,केशकाल में 74.49 प्रतिशत,कोण्डागांव में 76.29 प्रतिशत,नारायणपुर में 63.88 प्रतिशत,बस्तर में 71.39 प्रतिशत,जगदलपुर में 75 प्रतिशत,चित्रकोट में 70.36 प्रतिशत,दंतेवाड़ा में 62.55 प्रतिशत,बीजापुर में 40.98 प्रतिशतऔर कोंटा विधानसभा में 50.87 प्रतिशत मतदान हुआ। ओवर आॅल छत्तीसगढ़ में 20 सीटों में शाम 5 बजे तक औसत 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है।