Home राजनीति राजस्थान विधानसभा चुनाव: लूणी से राजूराम को टिकट, ओसियां से श्याम नवीन...

राजस्थान विधानसभा चुनाव: लूणी से राजूराम को टिकट, ओसियां से श्याम नवीन को टिकट, बसपा ने 43 प्रत्याशियों की सूची जारी की

8

नई दिल्ली
बसपा ने राजस्थान चुनाव के लिए 43 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने सूची जारी की है। जातीय समीकरणों का पूरा ध्यान रखा गया है। बसपा करीब 182 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। राज्य में 200 विधानसभा सीटों के लिए किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं किया है। अकेले ही मैदान में है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि इस बार पार्टी से जीतने वाले विधायक दल नही बदलेंगे। बता दें 2018 में बसपा के 6 विधायक जीते थे लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इस पर मायावती ने गहलोत को जमकर निशाने पर लिया था।

लूणी से राजूराम को टिकट

जारी सूची के अनुसार जैतारण से सरोज मेघवाल, सूरसागर से राजेंद्र सिंह, जोधपुर से सुनीता, श्रीगंगानगर से परमानंद, शेरगढ़ से जुझाराम, भीलवाड़ा से कल्पना रेनू, शिव से जयराम, पचपदरा से मुख्तियार अली, बायतु से छगनाराम, पाली से संदेश पंवार, मांडल से रामेश्वर जाट, मांडलगढ़ से बख्तावर, शाहपुरा से रमेश मेघवाल, सहाड़ा से कालू खां, आसींद से इंदिरा देवी चौधरी, जालौर से ओमप्रकाश चौहान, सांचौर से शमशेर अली सैयद, भीनमाल से कृष्ण कुमार देवासी, आहोर से मसराराम, रानीवाड़ा से लाखाराम चौधरी, हनुमानगढ़ से कैलाश, बिलाड़ा से श्यामलाल चौहान, लूणी से राजूराम को टिकट दिया है।

ओसियां से श्याम नवीन को टिकट

इसी प्रकार ओसियां से श्याम नवीन, भोपालगढ़ से रणजीत चौहान, सरदारपुर से दलपत चौहान, पुष्कर से शहाबुद्दीन, अजमेर दक्षिण से हेमंत कुमार सोलंकी, नसीराबाद से मुकेश कुमार, लोहावट से भंवरलाल भील, फलोदी से हरिराम फुलवा़रिया, अजमेर उत्तर से सुशीला, किशनगढ़ से रामनिवास, ब्यावर से शिवानी, बाली से हेमंत कुमार, सुमेरपुर से जीवाराम राणा, छबड़ा से छीतरलाल, किशनगंज से रामदयाल मीणा, बारां-अटरू से सुरेश कुमार, निवाई से बाबूलाल सिंगारिया, बसेड़ी से दौलत सिंह, श्रीडूंगरगढ़ से राजेंद्र सिंह बापू, जैसलमेर में बसपा ने प्रत्याशी बदला, अब प्रहलाद राम को दिया जैसलमेर से टिकट दिया है।