Home छत्तीसगढ़ 3100 रु क्विंटल धान, 500 में मिलेगा गैस सिलेंडर : बीजेपी

3100 रु क्विंटल धान, 500 में मिलेगा गैस सिलेंडर : बीजेपी

2

रायपुर.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर के डूमरतराई स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी की घोषणा पत्र लॉन्च किया। उन्होंने कहा की हमारा घोषणा पत्र केवल घोषणा नहीं बल्कि संकल्प पत्र है। अगले पांच साल में हम छत्तीसगढ़ को सबसे विकसित राज्य बनाएंगे। हमने छत्तीसगढ़  के विकास के लिए काम किया है। पंचायत चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण महिलाओं को देने की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई है। इस राज्य को बीजेपी ने ही बनाया और बीजेपी ही इसे संवारेगी। हमने राज्य को पॉवर सरप्लस स्टेट बनाया है।

आदिवासी क्षेत्र में भी विकास कार्य किए हैं। बीजेपी ने अपने विकास कार्यों का बखान किया। वहीं सीएम भूपेश बघले पर पलटवार करते हुए कहा कि फर्जी पेन ड्राइव बनाने में सीएम भूपेश को महारथ हासिल है। गोबर, शराब, गोठान,  मिनरल में भ्रष्टाचार किया है। उनके राज में दलित युवाओं ने निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन किया। विकास तो जरूर हुआ पर भ्रष्टाचार में हुआ है। भूपेश सरकार कांग्रेस का एटीएम है। पंचायत चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण महिलाओं को देने की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई है। गृहमंत्री शाह ने छत्तीसगढ़ के लिए पीएम मोदी की गारंटी वाली बीजेपी की घोषणा पत्र जारी किया।

बीजेपी की घोषणा पत्र की अहम बातें: ———————
कृषक उन्नति योजना

    इस योजना के तहत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी होगी। 3100 रुपए में धान खरीदी होगी।
    किसानों को पैसा बिना लाइन में लगे एक ही किस्त में भुगतान किया जाएगा।
    हर पंचायत भवन में बैंकों के नगदी आहरण काउंटर बनाए जाएंगे
    प्रदेश में धान खरीदी से पहले ही बारदाने की व्यवस्था

महतारी वंदन योजना
    इस योजना के तहत प्रदेश की सभी विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार वित्तीय सहायता दी जाएगी

रिक्त शासकीय पदों पर भर्ती
    प्रदेश के एक लाख रिक्त शासकीय पदों पर समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से भर्ती की जाएगी।

18 लाख प्रधानमंत्री आवास एवं घर-घर निर्मल जल
    बीजेपी की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित 18 लाख घरों का निर्माण पूरा करने के लिए धनराशि का आवंटन किया जाएगा और 2 सालों के अंदर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक घर में पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

तेंदूपत्ता संग्रहण एवं बोनस
    प्रदेश में तेंदूपत्ता का संग्रहण 5500 रुपये प्रति मानक बोरा में किया जाएगा।
    संग्रहण मौजूद दिनों से बढ़ाकर 15 दिन तक किया जाएगा।
    इसके अलावा संग्रहणकर्ता को 4500 तक बोनस, चरण पादुका एवं अन्य सुविधाएं दोबारा शुरू की जाएंगी।

दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण
    दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना की शुरुआत कर प्रत्येक भूमिहीन खेतीहर मजदूर को हर साल 10 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
आयुष्मान भारत स्वस्थ छत्तीसगढ
    प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वार्षिक सीमा को दोगुना करके प्रति परिवार को 5 लाख से 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। राज्य में 500 नए जन औषधि केंद्र खुलेंगे जहां सस्ती दवाइयां मिलेंगी।
पीएससी परीक्षा में पारदर्शिता
    राज्य में हुए पीएससी घोटाले की जांच कराएंगे एवं सभी प्रमुख परीक्षाओं की प्रक्रिया को यूपीएससी की तर्ज पर होगी।

छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना
    छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के तहत पूरे प्रदेश में युवाओं को 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त लोन मिलेगा।
स्टेट कैपिटल रीजन
    नेशनल कैपिटल रीजन दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन एससीआर की स्थापना कर रायपुर नया रायपुर दुर्ग और भिलाई नगर क्षेत्र का शामिल कर संतुलित विकास किया जाएगा
इनोवेशन हब
   नया रायपुर को केंद्रीय भारत का इनोवेशन हब बनाकर राज्य में 6 लाख रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।
रानी दुर्गावती योजना
    प्रदेश में रानी दुर्गावती योजना की लॉन्चिंग कर बीपीएल वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर डेढ़ लाख का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी करेंगे।
500 में गैस सिलेंडर
    गरीब परिवार की महिलाओं को 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा।
मासिक ट्रैवल अलाउंस
    छात्रों को कॉलेज आने-जाने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से मासिक ट्रैवल एलाउंस प्रदान करेंगे।
भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग
    भ्रष्टाचार विरोधी जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग बनेगा।
    भ्रष्टाचार शिकायत निवारण और निगरानी रखने के लिए एक वेब पोर्टल बनाएंगे।
    प्रत्यक्ष कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक सेल का गठन करेंगे।
सीआईएमस और सीआईटी
छत्तीसगढ़ के हर संभाग में एम्स की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एवं हर लोकसभा क्षेत्र में आईआईटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी सीआईटी का निर्माण किया जाएगा
इंवेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन
इन्वेस्ट इंडिया की तर्ज पर इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ आयोजित करेंगे और वार्षिक वैश्विक स्तरीय सम्मेलन कर देश और विदेशी कंपनियों से निवेश आमंत्रित करेंगे
सरकार तुहर द्वार
प्रदेश में सरकार तुहर द्वार योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत अवॉर्ड स्तर पर 1.5 लाख बेरोजगार युवाओं युवकों को भर्ती कर प्रभावी घर पहुंच सार्वजनिक सेवा सुनिश्चित करेंगे
शक्तिपीठ परियोजना
प्रदेश में 1000 किलोमीटर लंबी शक्तिपीठ परियोजना की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ के पांच शक्तिपीठों को उत्तराखंड के चार धाम परियोजना की तर्ज पर विकसित करने और जोड़ने का काम किया जाएगा
श्रीरामलला दर्शन
प्रदेशवासियों को रामलाल के दर्शन कराने के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी हर विधानसभा सीट के लिए अलग से एक घोषणा पत्र बनाया है। हम आपकी बनाई सरकार का फिर से हिसाब किताब लेकर आएंगे।