Home राज्यों से झारखंड में 3 साल इंटर में फेल हुए तो फिर से देनी...

झारखंड में 3 साल इंटर में फेल हुए तो फिर से देनी होगी 11वीं की परीक्षा, गाइडलाइन जारी

4

रांची
तीन साल लगातार इंटर की परीक्षा में फेल होने पर विद्यार्थी अब चौथी बार 12वीं की परीक्षा नहीं दे पाएंगे। ऐसे विद्यार्थियों को चौथे साल दोबारा 11वीं की परीक्षा देनी होगी तब जाकर उन्हें 12वीं की परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें दोबारा अपना पंजीयन झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में कराना होगा। काउंसिल की ओर से इस लेकर गाइडलाइन जारी की गई है।

जैक की ओर से कहा गया है की जो विद्यार्थी 2021 से लगातार इंटर की परीक्षा में फेल हो रहे हैं या पिछले तीन वर्ष पहले उन्होंने अपना पंजीयन कराया है, उन्हें अब लगातार तीन साल बाद तभी इंटर की परीक्षा में बैठने दिया जाएगा, जब वे पुन पंजीयन कराएंगे। इसके लिए उन्हें 11वीं की परीक्षा भी पुन पास करनी होगी। पूर्व में 11वीं पास करने के बाद भी उन्हें पुन 11वीं की परीक्षा पास करने के बाद ही इंटर की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा। इसके लिए जैक ने 11वीं का पंजीयन शुरू कर दिया है। 2025 में आयोजित की जाने वाली इंटर की परीक्षा के लिए ये फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही पुन फ्रेश पंजीयन की इस व्यवस्था को लागू कराया जा रहा है। ऐसे छात्रों को इसको सूचना दे दी गई है। उन्हें पंजीयन के बाद 11वीं की परीक्षा में बैठने के निर्देश दिए गए हैं।