Home मध्यप्रदेश कांग्रेस को बाबरी ढांचे की फोटो लगाकर वोट मांगे किसने रोका है:...

कांग्रेस को बाबरी ढांचे की फोटो लगाकर वोट मांगे किसने रोका है: जय भान सिंह पवैया

1

ग्वालियर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज ग्वालियर चंबल संभाग की बैठक में पार्टी नेताओं को नसीहत दी कि इस बात को ध्यान रखें कि बूथ जीता तो चुनाव जीता , ये मूल मंत्र है, उन्होंने कहा कि चुनाव प्रत्याशी को नहीं संगठन को लड़ना है इस बात को सभी याद रखें।

अमित शाह के साथ बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा , पूर्व मंत्री एवं महाराष्ट्र के सह प्रभारी जय भान सिंह कुशवाह शामिल हुए।

बैठक के बाद पूर्व मंत्री एवं महाराष्ट्र के सह प्रभारी जय भान सिंह पवैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमित शाह के दौरे का अर्थ ही जीत होती है उनकी मौजूदगी कार्यकर्ताओं में नया जोश भर देता है।

कांग्रेस द्वारा राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के फोटो पर सवाल उठाने का जवाब देते हुए पवैया ने कहा कि जिन्हें राम मन्दिर बनने की खुशी नहीं है वो तो ऐसे ही बोलेंगे, हमें खुशी है हम फोटो लगाएंगे कांग्रेस को तकलीफ है तो बाबरी मस्जिद के ढांचे की फोटो लगाकर प्रचार करे किसने रोका है उसे।