बलरामपुर.
बलरामपुर रामानुजगंज कांग्रेस के रामानुजगंज विधानसभा प्रत्याशी डॉ तिर्की एवं सामरी विधानसभा प्रत्याशी विजय पैकरा के द्वारा शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। वहीं आज नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख को रामानुजगंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राम विचार नेताम एवं सामरी विधानसभा प्रत्याशी उदेश्वरी पैकरा ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए विशाल जनसभा एवं रैली निकाली। रैली में आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ भी मौजूद रहे।
दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा जहां उन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया हो। प्रधानमंत्री के द्वारा जो 16 लाख आवास मिला था वह कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ के लोगो को नहीं मिलने दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से बुलडोजर बाबा हमको इसलिए भेजे, निरहुआ रिक्शावाला जाओ और रिक्शा से नामांकन कराओ। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश से सीधे बुलडोजर छत्तीसगढ़ में आएगा जो भ्रष्टाचारियों पर चलेगा। सबने चारा घोटाला सुना था परंतु छत्तीसगढ़ में तो गोबर घोटाला भी हो गया।