Home मध्यप्रदेश बीजेपी प्रत्याशी राजमाता पर 50 लाख का कर्ज, जानिए कितनी है संपत्ति

बीजेपी प्रत्याशी राजमाता पर 50 लाख का कर्ज, जानिए कितनी है संपत्ति

4

देवास
 मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से भी राज परिवार के कई सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं. इन्हीं में शामिल हैं देवास (Dewas) की राजमाता गायत्री राजे पवार (Gayatri Raje Pawar). उन्होंने नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि उन्हें लगभग 49 लाख 17000 की देनदारी देनी है, जबकि उनके पास करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति है.

मध्य प्रदेश के देवास में भी राज परिवार निवास करता है. इस राज परिवार ने कई दशकों तक राजनीति में हिस्सा नहीं लिया लेकिन जब से राज परिवार राजनीति के रण में उतरा, तब से इन्हीं का डंका बज रहा है. देवास विधानसभा सीट से दिवंगत तुकोजी राव पवार कई सालों तक जनता का प्रतिनिधित्व करते आए. उनके निधन के बाद उनकी धर्मपत्नी राजमाता गायत्री राजे पवार भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रही हैं. इस बार भी उन्हीं को बीजेपी ने मैदान में उतारा है.

राज परिवार के पाास है इतनी संपत्ति
वहीं यदि देवास के राज परिवार की संपत्ति पर नजर डाली जाए तो गायत्री राजे पवार के पास 20 लाख रुपए की हाथ में नगदी है, जबकि चल संपत्ति की कीमत 5 करोड़ 39 लाख रुपए से ज्यादा है. इसी प्रकार गायत्री राजे पवार के पास 32 करोड़ 45 लाख रुपए की विरासत में मिली अचल संपत्ति है. इनमें देवास में फार्म हाउस, कृषि भूमि, रतलाम जिले के आलोट में गढ़ी और पुणे की संपत्ति आदि शामिल है. इसके अलावा राज परिवार के पास कई वेयरहाउस भी हैं.

23 लाख से ज्यादा सालाना कमाई
बीजेपी प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने अपने शपथ पत्र में उल्लेख किया है कि साल 2023 में उनकी आमदनी 23 लाख 74,000 सालाना थी, जबकि साल 2022 में 3,65000, साल 2021 में 7 लाख 59,000, साल 2020 में 7 लाख 88,000 और साल 2019 में 13 लाख 53,000 के आसपास सालाना आमदनी हुई थी. हालांकि राजमाता को 20 लाख रुपए वेयरहाउस का कर्ज देना है. इसके अलावा परिवार के अन्य लोगों के भी कर्ज देना है. इस प्रकार उन पर 49 लाख 17 हजार रुपए का कर्ज है.

वहीं कांग्रेस ने देवास से बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ प्रदीप चौधरी को मैदान में उतारा है. प्रदीप चौधरी भी करोड़पति हैं. उनकी सालाना आमदनी साल 2020 में 45 लाख रुपए से ज्यादा थी, जबकि साल 2024 में उन्होंने 17 लाख से ज्यादा अपनी सालाना आमदनी शपथ पत्र में बताई है. इसके अलावा उनके पास 2 करोड़ 31 लाख रुपए की चल संपत्ति है, जबकि चार करोड़ 30 लाख रुपये की अचल संपत्ति भी है.