मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर जिले के कोदागांव में भेंट -मुलाकात के दौरान नेत्रहीन देवन्तीन को हर तरह से मदद करने का भरोसा दिलाया। भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची कोदागांव की देवन्तीन ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसके मां-बाप का देहांत हो चुका है। उसकी आंखे बचपन से ही खराब हैं। तीन बहनों में से दो की शादी हो चुकी है। वह बिलकुल अकेली है और उसकी स्थिति बहुत खराब है।
मुख्यमंत्री द्वारा निःशक्तजन पेंशन के बारे में पूछने पर देवन्तीन ने बताया कि उसे हर महीने 350 रुपए पेंशन मिलता है, साथ ही 10 किलो चावल भी मिलता है। देवन्तीन के निवेदन पर मुख्यमंत्री ने उसे हर तरह की सहायता का भरोसा दिलाया।