Home छत्तीसगढ़ रायपुर के कबाड़ यार्ड में लगी भीषण आग

रायपुर के कबाड़ यार्ड में लगी भीषण आग

3

रायपुर.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में भीषण आग लग गई। इससे पूरे इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। फैक्ट्री से आग निकलता देखकर आने जाने वाले राहगीरों में भी हड़कंप मच गया। यह घटना बीती शनिवार रात की है, जहां कबाड़ी यार्ड में आग लग गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां भी पहुंची। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।

गोदाम में आग लगने के बाद पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अब तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरधारी साहू के कबाड़ गोदाम में आग लगी है। यह बीती शनिवार रात की घटना है। गोदाम में अधिक मात्रा में प्लास्टिक होने के कारण आग तेजी से फैलती गई और बड़ा आकार ले ली। वहीं आग की लपटें दूर तक दिख रही थी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पहुंची। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।