Home छत्तीसगढ़ भजन संध्या का आयोजन करता हैं हिंदू संस्कृति को जागृत : बृजमोहन

भजन संध्या का आयोजन करता हैं हिंदू संस्कृति को जागृत : बृजमोहन

15

रायपुर

समाजसेवी संस्था ब्लू बर्ड आ`न द स्काई फाउंडेशन और टीम एमकेजी मनोज गोयल ने स्वर्गीय डबलू ठाकुर की याद में भजन सम्राट व सुप्रसिद्ध जस गायक दिलीप षडंगी के साथ भजन संध्या का आयोजन संतोषी नगर शीतला मंदिर के पास किया। इस दौरान दिलीप षड़ंगी ने गणेश वंदन की स्तुति करते हुए भजन संध्या की शुरूआत की और अपने भजनों को श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक सभा के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन हिंदू संस्कृति को जागृत करता है और ऐसे आयोजन समय-समय में होते रहना चाहिए।

उन्होंने भजन गायक षडंगी और संस्था के लोगों को सफल आयोजन के शुभकामनाएं दी। इस भजन संध्या में हजारों लोग एकत्र हुए और भजन का आनंद लिया। भजन संध्या के बाद आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। भजन संध्या के माध्यम से स्वर्गीय डबलू ठाकुर की यादें ताजा रहीं और भजन कला का समर्थन किया गया, जो उनकी विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में मददगार था। इस अवसर पर ब्लू बर्ड आॅन द स्काई फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती शिवानी सिंह उपस्थित थी।