245 लीटर कच्ची शराब के साथ 27 सौ किलोग्राम महुआ लाहन जप्त
आबकारी विभाग की कार्यवाही
रायगढ़। शनिवार को आबकारी उत्तर वृत प्रभारी और उनकी टीम ने देलारी के जंगल मे कच्ची शराब को अवैध तरीके से रखे करीब 245 लीटर कच्ची शराब को जप्त करते हुए 27 सौ किलोग्राम महुआ लाहन को जप्त किया है।
आगामी दिनों में होने वाले चुनाव को देखते हुए कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने अवैध शराब की बिक्री पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।इसीक्रम में आबकारी अधिकारी को सूचना मिली कि देलारी के जंगल मे अवैध शराब नाले पास छिपा कर रखा गया है।ऐसे में उच्च अधिकारी ने आबकारी वृत रायगढ़ उत्तर के प्रभारी हाबिल खलखो को कार्यवाही करने का निर्देश दिया।ऐसे में प्रभारी अपने टीम के साथ देलारी के जंगल पर दबिश दी गई।इस दौरान टीम को नाले पास झाड़ी में 50 लीटर क्षमता वाले 3 ड्रम, 15 लीटर वाले 5 ड्रम, 5लीटर वाले 4 जरकिन में करीब 245 लीटर शराब जप्त किया गया।वहीं 27 सौ किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया गया।बताया जा रहा है देलारी के जंगल मे लंबे समय से कच्ची शराब बनाने और रखे जाने की सूचना मिल रही थी।आबकारी की इस कार्यवाही से अवैध शराब के बिक्री करने वालो में हड़कंप मच गया है।कार्यवाही में आरक्षक तुलेश्वर राठौर, लालसिंह, प्रवीण, कुलदीप शामिल थे।
वर्शन
मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के जखीरा को नष्ट किया गया है।विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।
एसके वर्मा
एडीईओ, आबकारी विभाग