Home छत्तीसगढ़ भाजपा की चुनावी रणनीति सांसद साव को

भाजपा की चुनावी रणनीति सांसद साव को

4

लोरमी से विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी

बिलासपुर। अगले हफ्ते चुनाव आचार संहिता लगने वाली है । भाजपा ने सभी 69 विधानसभा सीट में उम्मीदवार तय कर दिए हैं । कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा में अभी वक्त है। इस बार फिर से बिलासपुर विधानसभा में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल तथा वर्तमान विधायक शैलेश पांडे के बीच मुकाबला होगा । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साहू अरुण साव लोरमी विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बिल्हा विधानसभा से फिर से मैदान में होंगे। कल दिल्ली में भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से पांचवीं बार पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भाजपा को उम्मीदवार हो सकते हैं। वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को भी छठवीं बार विधानसभा चुनाव में भाजपा उतारने जा रही है। बिल्हा विधानसभा में धरमलाल कौशिक जोगी की पार्टी से भाजपा में आए विधायक धर्मजीत सिंह को भाजपा तखतपुर विधानसभा का उम्मीदवार बना सकती है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी से चुनाव मैदान में हो सकते हैं। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को पिछली दफा हर का सामना करना पड़ा था। कोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा इस बार उम्मीदवार के रूप में प्रबल प्रताप सिंह को उम्मीदवार बना सकती है। । मसतूरी विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी भाजपा उम्मीदवार हो सकते हैं। वही बेलतरा के विधायक रजनीश सिंह को पार्टी दूसरी बार चुनाव लड़ने का मौका दे सकती है । आज भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की 69 सीटों को अंतिम रूप दिया गया है। कल छत्तीसगढ़ में मोदी की सभा होने जा रही है । उसके तत्काल बाद भाजपा प्रदेश के सभी बचे हुए 69 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। भाजपा की संभावित सूची में फिर वही पुराने चेहरों पर भाजपा दाव लगाने जा जा रही है । भाजपा पहली बार नई चुनाव रणनीति बनाते हुए सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ा रही है। सांसद अरुण साहू भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी विधानसभा से उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयारी की है । कोटा विधानसभा तथा तखतपुर विधानसभा में बीजेपी जीत के लिए रणनीति के तहत दोनों उम्मीदवार के रूप में प्रबल प्रताप सिंह तथा धर्मजीत सिंह को भाजपा चुनाव मैदान में उतारने जा रही है। वहीं कांग्रेस की उम्मीदवारों की घोषणा 12 अक्टूबर के बाद होने की संभावना है। बिलासपुर विधानसभा से शैलेश पांडे का नाम लगभग टाइम माना जा रहा है वही तखतपुर विधानसभा से आशीष सिंह ठाकुर या रश्मि सिंह के बीच घोषणा होगी वही कोटा विधानसभा में पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव तथा जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान के बीच फैसला होगा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में महापौर रामशरण यादव प्रदीप शर्मा ,विजय केसरवानी ,अंकित गौरहा ,राजेंद्र साहू तथा विनय शुक्ला, नंदिनी दर्वे के बीच फैसला होना है। चर्चा है कि रामशरण यादव को कांग्रेस उम्मीदवार बना सकती है । वही मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में दिलीप लहरिया प्रेम जैसी प्रेम जायसी, झगर राम सूर्यवंशी तथा राजेश्वर भार्गव का नाम चर्चा में है। बिरहा विधानसभा क्षेत्र में भी तीन महिला के बीच में पेज फस गया है यहां से पूर्व विधायक सियाराम कौशिक की बहू ब्लॉक अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक जागेश्वरी वर्मा तथा अंबालिका साहू तथा प्रमोद नायक के बीच टिकट का फैसला होना है। 8 अक्टूबर के बाद कभी भी प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग सकती है। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने जा रहा है । कल राजनीतिक दलों की बैठक होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है । अब विधानसभा चुनाव को लेकर कल भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद 12 से 14 अक्टूबर तक कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है प। हली सूची जल्द जारी होगी। दो या तीन चरणों में कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा को लेकर अधिकांश उम्मीदवारों के नाम पर एक राय हो चुकी है। कुछ विधानसभा क्षेत्र में दो नाम पर पेज फंसा है।