Home देश फाइनेंशियल तरक्की के गोल्डन रूल, फॉलो करेंगे तो सेट हो जाएगी लाइफ,...

फाइनेंशियल तरक्की के गोल्डन रूल, फॉलो करेंगे तो सेट हो जाएगी लाइफ, आप रहेंगे टेंशन फ्री

4

कोविड-19 महामारी ने हर व्‍यक्ति की आर्थिक स्थिति को बहुत नाजुक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है. लोगों का व्‍यवसाय चौपट हो गया और बहुत से व्‍यक्तियों की नौकरी चली गई. आज हर व्‍यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित है. एक तथ्‍य यह भी है कि वित्‍त प्रबंधन हमेशा से ही हर व्‍यक्ति के लिए टेढ़ी खीर ही साबित होता रहा है. अपने भविष्‍य की सही और पर्याप्‍त फाइनेंशियल प्‍लानिंग कोई-कोई व्‍यक्ति ही कर पाता है.

अगर आपका अपने वित्‍तीय मामलों पर बढ़िया नियंत्रण होगा तो आप वित्‍तीय संकट का सामना भी सफलतापूर्वक कर पाएंगे. वित्‍त सलाहकारों का कहना है कि जो भविष्‍य की जरूरतों और जोखिमों का अनुमान लगाकर अपनी वित्‍तीय प्‍लानिंग करता है, उसे आड़े दिनों में पैसे की किल्‍लत नहीं होती. अपना वित्‍तीय जीवन खुशहाल बनाने के लिए आपको कुछ गोल्‍डन रूल्‍स का पालन करना चाहिए. आइए इनके बारे में जानते हैं.

फिजूलखर्च से बचें
फिजूलखर्च एक बीमारी है.‍ लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिनकॉर्पिट कंसल्टिंग के को-फाउंडर और डायरेक्‍टर गौरव कपूर का कहना है कि कई लोग यूं तो ओवरस्‍पेंडिंग नहीं करते, पर कई बार वे डर या आवेश में ज्‍यादा खर्च कर बैठते हैं. इससे उनकी वित्‍तीय स्थिति गड़बड़ा जाती है. इसलिए किसी भी तरह का निवेश या खर्च करने से पहले अच्‍छे से उसके परिणामों पर विचार करना चाहिए.

संतोष करना सीखें
किसी भी व्‍यक्ति की सफलता की भूख कभी शांत नहीं होती. प्रतिस्पर्धा करने की आवश्यकता तब पड़ती है जब आपके पास जो कुछ है, उससे आप संतुष्ट नहीं होते हैं. लेकिन, कभी भी और किसी भी उपलब्धि से संतुष्‍ट न होना आपको आर्थिक रूप से कमजोर कर सकता है. बस ऊपर जाने की ललक आपको अपने भविष्‍य के बारे में सही प्‍लानिंग नहीं करने देती है. इसलिए जो आपके पास है, उस पर संतोष करें. ऐसा करने से आप अपने भविष्‍य की बेहतरीन वित्‍तीय प्‍लानिंग कर पाएंगे.

फ्यू‍चर प्‍लानिंग जरूर करें
आपकी वित्‍तीय स्थिति को आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता. एसएजी इंफोटेक के एमडी अमित गुप्‍ता का कहना है कि अपने भविष्‍य को बहुत समझदारी से प्‍लान करना चाहिए. अगर किसी व्‍यक्ति ने कोई मुकाम हासिल किया है तो वह उसने अपनी वित्‍तीय स्थिति का हर मोड़ पर आकलन करते हुए ही किया है. भविष्‍य की वित्‍तीय प्‍लानिंग को बहुत ठंडे दिमाग से अंजाम देना चाहिए. अपनी मौजूदा आय, व्‍यय, भविष्‍य के खर्चे और इनकम को ध्‍यान में रखते हुए वित्‍तीय प्‍लानिंग करें. इससे आपको भविष्‍य में आने वाली चुनौतियों से निपटने में बहुत मदद मिलेगी. फ्लोबिज़ के सह-संस्‍थापक और सीईओ राहुल राज का कहना है कि व्‍यवसायियों, फ्रीलांसर्स और उद्यमियों को तो अपनी फाइनेशियल प्‍लानिंग को अपने सबसे जरूरी कार्यों में शामिल करना चाहिए.

टाइम मैनेजमेंट
अगर आप अपना समय फिजूल के कामों में व्‍यर्थ नहीं करेंगे, तो आपको आर्थिक रूप से खुशहाल होने से कोई नहीं रोक सकता. हम धन कमा सकते हैं, समय नहीं. इसलिए अगर आप आर्थिक रूप से सशक्‍त और खुश होना चाहते हैं तो अपने समय का प्रबंधन करें और फालतू कामों में अपना कीमती समय बर्बाद न करें.