Home देश भारत में इलाज के दौरान व्यक्ति का सर्वाधिक खर्च दवाओं पर, बीमा...

भारत में इलाज के दौरान व्यक्ति का सर्वाधिक खर्च दवाओं पर, बीमा से मिल रही बहुत कम मदद

3

भारत में स्वास्थ्य संबंधी खर्चों में सबसे अधिक हिस्सा दवाओं पर व्यय होता है. इसके बाद यात्रा, भोजन और आवास का स्थान है. ‘कॉम्पोनेंट्स ऑफ आउट ऑफ पॉकेट एक्सपेंडिचर एंड रिलेटिव कॉन्ट्रिब्यूशन…’ नाम की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. इस रिपोर्ट को नीति आयोग से जुड़े शोधकर्ताओं, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पॉप्यूलेशन साइसेंज ने संयुक्त रूप से तैयार किया है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अस्पताल से बाहर रहकर इलाज कराने वाले लोगों का स्वास्थ्य पर वार्षिक खर्च अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहे लोगों से कहीं अधिक है.

50,000 से ज्यादा मरीजों का खर्च देखा गया
इस स्टडी के दौरान अस्पताल में रहकर इलाज करा रहे 43,781 मरीज और अस्पताल के बाहर से इलाज करा रहे 8,914 मरीजों का खर्च देखा गया. इनमें ग्रामीण और शहरी दोनों स्थानों के मरीज शामलि हैं. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हेल्थकेयर पर खर्च होने वाली कुल रकम का 63 फीसदी हिस्सा जेब से जाता है. वहीं, बीमा भारत में स्वास्थ्य पर खर्च होने वाली कुल राशि का 12 फीसदी कवर करते हैं.

कहां कितना खर्च
रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में रहकर इलाज करवा रहे प्रत्येक मरीज पर 21,385 रुपये और अस्पताल के बाहर वाले मरीज पर 27,913 रुपये खर्च हो रहे हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य खर्च का सबसे बड़ा हिस्सा दवाओं पर जा रहा है. अस्पताल में रहने वाला मरीज दवाओं पर 29.1 फीसदी और अस्पताल के बाहर वाला मरीज 60 फीसदी खर्च कर रहा है. अस्पताल में रहने वाला मरीज अपने कुल स्वास्थ्य खर्च का 15.3 फीसदी हिस्सा डॉक्टर के परामर्श पर खर्च रहा है. वहीं, अस्पताल के बाहर रहने वाले मरीज के मामले में यह 12.4 फीसदी है. नॉन मेडिकल चीजों पर अस्पताल वाले मरीज 23.6 फीसदी और अस्पताल के बाहर वाले मरीज 14.6 फीसदी खर्च कर रहे हैं.