Home देश जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें...

जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

2

बैंक से जुड़े अधिकतर काम आज​कल ऑनलाइन हो जाते हैं. बावजूद इसके कई कुछ काम ऐसे हैं, जिनके लिए कभी-कभी आपको बैंक की ब्रांच में जाना पड़ सकता है. अगर आपको भी अगले महीने यानी जून में बैंक ब्रांच जाने की जरूरत है, तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल, जून में त्योहारों, जयंती या खास दिवस के कारण बैंक 12 दिन बंद रहेंगे. आपको बता दें कि अगले महीने महाराणा प्रताप जयंती, के कारण बैंकों की ज्यादा छुट्टियां हैं. हालांकि ये छुट्टियां सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू नहीं होतीं हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है, जिसमें हर राज्य में होने वाली बैंक छुट्टी की जानकारी होती है. इस कैलेंडर में उन बैंकों के बारे में बताया गया है, जिनमें ब्रांच राज्यों में विशेष तारीखों पर बंद रहेंगे. कुल मिलाकर जून में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इस लिस्ट में दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है.

जून में बैंक बंद रहेंगे 2,3,5,11,12,14,15,19,22,25,26,30

रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर देख सकते
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई लिस्ट के मुताबिक, विभिन्न राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग है. ये छुट्टियां त्योहार या खास अवसरों पर निर्भर करती हैं. इसका मतलब यह हुआ कि ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होतीं हैं, बल्कि संबंधित राज्यों में होने वाले त्योहार या दिवस पर निर्भर करती हैं. सिर्फ हर दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार की छुट्टी कॉमन होती है. इसके अलावा गैजेटेड हॉलिडे पर भी सभी बैंक बंद रहते हैं.

ये जरूरी काम नहीं रुकेंगे
बता दें कि बैंक बंद होने के बावजूद आप अपने कई जरूरी काम निपटा सकते हैं. दरअसल, बैंकों की सभी ऑनलाइन सेवाएं पूरे महीने काम करती हैं. बैंकों की छुट्टी वाले दिन सिर्फ उनकी शाखाएं बंद होती हैं, जबकि बैंक के एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन, पासबुक प्रिंटिंग मशीन चालू रहते हैं. इसके अलावा, बैंक की छुट्टियों के दिन सभी बैंकों की मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सेवाएं भी पूरी तरह से एक्टिव रहती हैं. लिहाजा, आप मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की मदद से फंड ट्रांसफर जैसे तमाम जरूरी काम निपटा सकते हैं.