Home देश फिर से बढ़े कोरोना के नए केस, बीते 24 घंटे में मिले...

फिर से बढ़े कोरोना के नए केस, बीते 24 घंटे में मिले 2828 नए मरीज; 14 की मौत

3

कोरोना संक्रमण में बढ़त का दौर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में 2828 नए केस मिले हैं. जबकि इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई. देश में एक्टिव केस की संख्या अब 17 हज़ार के पार पहुंच गई है. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेटइस वक्त 0.60% है. चिंता की बात ये है कि पिछले हफ्ते हर रोज़ करीब 2200 नए केस आ रहे थे. लेकिन अब ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,685 नए मामले सामने आए थे.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 442 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.02 फीसदी दर्ज की गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में शनिवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. नए मामले आने के साथ ही दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 19,05,954 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 26,208 है.