Home व्यापार सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन 18 में यात्रियों के...

सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन 18 में यात्रियों के लिए खाना लेना अनिवार्य होगा

82

नई दिल्ली । नई दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू होने वाली देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन 18 में यात्रियों के लिए खाना लेना अनिवार्य होगा। यानी यात्री इसे विकल्प के तौर पर चुन या हटा नहीं सकते हैं, जैसा कि शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस में होता है। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। हालांकि इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन से इलाहाबाद से वाराणसी की यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट बुक कराने के दौरान खाना चुनने या नहीं चुनने की सुविधा होगी। यात्री यदि टिकट बुकिंग के दौरान भोजन का विकल्प नहीं चुनते हैं, लेकिन वह यात्रा के दौरान खाना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए अतिरिक्त 50 रुपये देने होंगे। यह ट्रेन अपनी पहली यात्रा 15 फरवरी को शुरू करेगी। आईआरसीटीसी ने 2017 में राजधानी, शताब्दी और दुरंतो में पैंट्री सर्विस वैकल्पिक कर दिया था। ऐसा यात्रियों से ज्यादा शुल्क वसूलने और गुणवत्ता और मात्रा की समस्याओं पर नियंत्रण करने के लिए किया गया था। वहीं ट्रेन 18 के बारे में एक अधिकारी ने कहा स्टेशनों के बीच कैटरिंग शुल्क तय कर दिया गया है और यह सभी यात्रियों के टिकट शुल्क में जोड़ा जाएगा। ट्रेन 18 या वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार के लिए खाने का शुल्क भी अलग-अलग होगा। नई दिल्ली से वाराणसी के बीच एक्जीक्यूटिव क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को सुबह की चाय, नाश्ते और लंच के लिए 399 रुपये देने होंगे तो चेयर कार में 344 रुपये पड़ेंगे। नई दिल्ली से कानपुर और प्रयागराज के बीच सफर करने वाले यात्रियों को एक्जीक्यूटिव क्लास में 155 और चेयर कार में 122 रुपये खर्च करने होंगे। वाराणसी से नई दिल्ली की यात्रा के दौरान यात्रियों को एक्जीक्यूटिव क्लास में 349 रुपये और चेयर कार में 288 रुपये खर्च करने होंगे। उन्हें शाम में चाय, स्नैक्स और रात का खाना दिया जाएगा