Home देश गर्मियां शुरू होते ही आने लगा है बिजली का भारी-भरकम बिल? इन...

गर्मियां शुरू होते ही आने लगा है बिजली का भारी-भरकम बिल? इन तरीकों से घटाएं ये बोझ

8

जैसे-जैसे पारा बढ़ रहा है आपका बिजली का बिल भी उसी रफ्तार से ऊपर चढ़ रहा है. निकट भविष्य में गर्मी कम होने के कोई आसार भी नहीं दिख रहे हैं. लोग एसी और कूलर की मदद से खुद को गर्मी से बचा रहे हैं. लेकिन लगातार एसी, पंखा और कूलर चलाने से बिजली का बिल भी काफी बढ़ गया है और उनकी मंथली प्लानिंग पर असर डाल रहा है.

ऐसे में क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे बिजली के बिल पर थोड़ा काबू किया जा सके? आप कुछ तरीकों से अपना बिलजी का बिल थोड़ा कम कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.

लाइट्स बदलें
अगर आपके घर में अब भी सामान्य मर्क्युरी लाइट्स लगी हैं तो उन्हें बदल दें और उनकी जगह एलईडी बल्ब या ट्यूबलाइट का इस्तेमाल करें. इससे आपकी लाइटिंग एनर्जी की खपत 90 फीसदी तक घट जाएगी. इससे आपको लंबे समय में भी बिजली के बिल में फायदा देखने को मिलेगा.

सोलर पैनल लगाएं
अगर गर्मी के साथ आपका बिजली का बिल बढ़ा है तो आप ऐसी जगह रहते हैं जहां सूरज की पर्याप्त रोशनी मिलती है. आप अपनी छत पर या घर सामने खाली जगह पर सोलर पैनल लगाकर खुद का पावरहाउस बना सकते हैं. उसे आप इलेक्ट्रिक ग्रिड से कनेक्ट कर सोलर एनर्जी से बनी इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

दीवारों का रंग
आपको दीवारों का रंग हल्का रखना चाहिए जो नैचुरल लाइट को ज्यादा फैलाए और कृत्रिम रोशनी की जरुरत को कम करे. इससे आपके घर में आने वाली सूरज की रोशनी ज्यादा अच्छे से फैलेगी और आपको अतिरिक्त रोशनी की आवश्यकता दिन के समय कम होगी.

एनर्जी एफीशिएंट अप्लायंस का इस्तेमाल करें
लाइट बल्ब की तरह ही अन्य बिजली से चलने वाले उपकरणों को खरीदने से पहले एनर्जी एफीशिएंसी चेक कर लें. आपको हमेशा 5 स्टार वाले अप्लायंसेज ही लेने की कोशिश करनी चाहिए. इससे आपके बिजली के बिल में काफी बड़ी गिरावट आ सकती है