भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की स्थिति फिलहाल स्थिर नजर आ रही है. पिछले कुछ दिनों से देश में रोजाना दो हजार के आसपास नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2124 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 17 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. जानिए कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,42,192 हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,124 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,42,192 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,971 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कारण 17 और मरीजों के जान गंवाने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,507 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है.