Home मध्यप्रदेश भाजपा ने निर्वाचन आयोग से नरेला के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला पर...

भाजपा ने निर्वाचन आयोग से नरेला के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला पर कार्रवाई की मांग

2

भोपाल
 151-नरेला विधानसभा के कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी मनोज शुक्ला ने धार्मिक कार्यक्रम माता की स्थापना के अंतर्गत अपनी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-75 के एलिक्सर ग्रीन, न्यू जेल रोड, भोपाल मे मतदाताओं को प्रभावित करने का कार्य किया गया है।  इसकी शिकायत सोमवार को भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने निर्वाचन आयोग से कर कार्रवाई की मांग की है।

विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी एवं अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि 151-नरेला विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला ने अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह युक्त दुपट्टा पहनकर अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार किया। चुनावी अधिसूचना जारी किए जाने के बाद आयोजित आयोजन का व्यय कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी मनोज शुक्ला द्वारा किया गया। कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी मनोज शुक्ला का उक्त कृत्य आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए कहा कि उक्त आयोजन का संपूर्ण व्यय 5 लाख कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी मनोज शुक्ला के चुनावी व्यय में जोड़ने एवं प्रत्याषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।