Home छत्तीसगढ़ पुलिस ने चुनावी चेकिंग में स्कूटी से जब्त की मोटी रकम

पुलिस ने चुनावी चेकिंग में स्कूटी से जब्त की मोटी रकम

4

रायपुर.

पुलिस चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से 34 लाख से अधिक पैसे बरामद किए हैं। व्यापारी पैसे को बैग में भरकर स्कूटी से जा रहा था। उस समय चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस ने रुकवाकर चेकिंग की, तो उसमें 34 लाख 67 हजार रुपए होना पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस घटना की जानकारी आयकर विभाग को दी गई है।

आजाद चौक थाना क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका स्थित नेमीचंद गली पास एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना आजाद चौक पुलिस सभी गाड़ियों का चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान स्कूटी ड्राइवर बैग में पैसे भरकर ले जा रहा था। चेकिंग के दौरान उसे रुकवाकर चेकिंग किया गया, जिसमें पुलिस को मोटी रकम मिला। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हेमंत मेघानी निवासी लाखेनगर पुरानी बस्ती, रायपुर का होना बताया।

पुलिस नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने और वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके कोई नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं दिखाया। इसके साथ ही पूछताछ करने पर पुलिस वालों को लगातार गुमराह कर रहा था। इस पर पुलिस ने हेमंत मेघानी के पास रखें नगदी रकम 34 लाख 67 हजार रुपए जब्त किया और  धारा 102 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार की है।