Home शिक्षा भारत में बढ़ रही डिजिटल पेमेंट की संख्या, फ्रॉड से बचने के...

भारत में बढ़ रही डिजिटल पेमेंट की संख्या, फ्रॉड से बचने के लिए GPay का फीचर

2

नई दिल्ली

भारत में लगातार डिजिटल पेमेंट की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। PhonePe और Google Pay भारत के बड़ी पेमेंट ऐप प्लेटफॉर्म है, लेकिन डिजिटल पेमेंट में फ्रॉड की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, जिससे निपटने के लिए गूगल पे की तरफ से एक नया फीचर पेश किया गया है। यह एक अलर्ट फीचर हैं, जो किसी भी गलत अकाउंट में पैसे जाने पर आपको अलर्ट करेगा।

जारी किया गया अलर्ट फीचर
कहने का मतलब है कि मान लीजिए, आप किसी संदिग्ध अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं, तो आपके गूगल पे की ओर से एक अलर्ट मैसेज मिलेगा कि आप जिस अकाउंट में पैसे भेज रहे हैं, वो संदिग्ध है। ऐसे में आप गलत अकाउंट में पैसे भेजने से बच सकते हैं। बता दें कि गूगल पे एक थर्ड पार्टी ऐप प्लेटफॉर्म है। ऐसे में अगर आपके अकाउंट के एक बार गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं, तो उसके लिए ऐप जिम्मेदार नहीं होता है।

जल्द आएगा साउंड बॉक्स
गूगल पे की तरफ से जल्द साउंड बॉक्स दिया जाएगा। यह साउंड बॉक्स छोटे कारोबारियों के लिए है, जो पेमेंट के दौरान वॉइस जनरेट करेगा कि आपने कितने रुपये का पेमेंट किया है। रिपोर्ट की मानें, तो गूगल पे साउंड बॉक्स को अगले साल 2024 तक पेश किया जा सकता है। गूगल से पहले पेटीएम की ओर से साउंड बॉक्स दिया जाता है।

ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त रखें ध्यान
ऑनलाइन पेमेंट किसी भी लिंक से ना करें।
ऑनलाइन पेमेंट के लिए हमेशा विश्वसनीय सोर्स का इस्तेमाल करना चाहिए.
पेमेंट करने से पहले एक बार क्रॉस चेक जरूर करें।
किसी भी अनजान को पेमेंट करने से पहले ध्यान देना चाहिए।