चेन्नई.
आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप 2023 केे सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को सोमवार को होने वाले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराना होगा। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में कल खेले जाने वाले विश्वकप का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान टीमों के लिए अहम है। अफगानिस्तान विश्व में उलटफेर कर विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से हरा चुका है। ऐसे में अगर अफगानिस्तान कोई उलटफेर करता है तो वह सेमीफाइनल की रेस में बना रहेगा।
पाकिस्तान ने विश्व कप में चार मैच खेले है जिसमें से उसे दो में जीत और पिछले दोनों मैच हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान के अंक तालिका में चार अंक है। वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान इस विश्व कप में चार मैच खेले है और उसे केवल एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है। अफगानिस्तान अंक तालिका दोनों अंकों के साथ सबसे नीचे है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों को यह मुकाबला अहम है।
विश्वकप में अभी तक खेले गये मुकाबलों में पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी बेहद खराब रही है। पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टीम के कप्तान बाबर आजम भी अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में उन्हें टीम को सेमीफाइनल की रेस में बनाये रखने के लिए इस अहम मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
चेन्नई की पिच को देखा जाये तो यह स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मानी जाती है। ऐसे में राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। पाकिस्तान को क्षेत्ररक्षण पर भी विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच काफी कैच छोड़े थे।
आंकड़ों की अगर बात की जाये तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक सात मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। एकदिवसीय विश्व कप में दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है। वर्ष 2019 के विश्व कप में खेले गए इस मैच को पाकिस्तान तीन विकेट जीता था।