Home विदेश अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया, बैलिस्टिक मिसाइल बना रहा था पाकिस्तान, चीन...

अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया, बैलिस्टिक मिसाइल बना रहा था पाकिस्तान, चीन ने दिए पुर्जे, लगा बैन

2

 इस्लामाबाद

भारत की बराबरी करने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान लंबे समय से चीनी माल पर भरोसा करता आ रहा है। पाकिस्तान बैलिस्टिक मिसाइल बनाने के लिए भी चीन से माल की सप्लाई कर रहा था। इसकी भनक लगते ही अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है। भारत के करीबी देश अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए मिसाइलों से जुड़े पुर्जों की आपूर्ति करने के वास्ते तीन चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि ये प्रतिबंध वैश्विक अप्रसार व्यवस्था के तहत लगाए गए हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा,'आज, हम कार्यकारी आदेश 13382 के अनुसार तीन कंपनियों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं जो सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसारकों और उनके वितरण से जुड़ी हैं। यह तीनों कंपनियां चीन की हैं और इन्होंने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के मिसाइल से जुड़े पुर्जों एवं उपकरणों की आपूर्ति की है।'

पाकिस्तान का चीन सदाबहार सहयोगी है जो इस्लामाबाद के सैन्य आधुनिकीकरण कार्यक्रम के लिए हथियारों और रक्षा उपकरणों का मुख्य आपूर्तिकर्ता रहा है। यह तीनों कंपनियां जनरल टेक्नोलॉजी लिमिटेड, बीजिंग लुओ लुओ टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड और चांगझौ यूटेक कंपोजिट कंपनी लिमिटेड हैं। यह प्रतिबंध पाकिस्तान के अबाबील बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली के प्रक्षेपण के कुछ दिनों बाद लगाए गए हैं।