Home मध्यप्रदेश राजधानी में पौने दो लाख मतदाताओं को नहीं मिले वोटर आईडी कार्ड,...

राजधानी में पौने दो लाख मतदाताओं को नहीं मिले वोटर आईडी कार्ड, 50 फीसदी नए वोटर्स

3

भोपाल
जिले में एक लाख
75 हजार 745 मतदाताओं को अभी तक वोटर आइडी कार्ड नहीं मिल सके हैं। इनमें से 50 फीसदी नए मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे। यदि इन्हें समय पर कार्ड नहीं मिलता है तो मतदान के समय परेशानी हो सकती है। 27 दिन बाद 17 नवंबर को जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 2034 केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया होगी।

बता दें कि एक अगस्त से 11 सितंबर तक चले विशेष अभियान के तहत जिले में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फार्म छह और पुराने मतदाताओं ने संशोधन कराने के लिए फार्म आठ के तहत आवेदन किया था।

88871 नये मतदाताओं को मिलना है कार्ड

इस बार मतदाता सूची में 88 हजार 871 नये मतदाताओं ने नाम जुड़वाए हैं। इन सभी के वोटर कार्ड अभी आने हैं। हालांकि मतदाता सूची में नाम होने पर निर्वाचन आयोग ने इनके लिए सुविधा दी है। आयोग द्वारा तय 12 में से किसी एक फोटो पहचान पत्र ले जाने पर वोट करने का मौका मिल जाएगा।
84917 मतदाताओं ने कराया संशोधन

जिले के 84 हजार 917 मतदाताओं ने अपना वोटर आइडी कार्ड अपडेट कराने के लिए फार्म आठ के तहत आवेदन किया था, लेकिन इन मतदाताओं को भी अभी तक कार्ड नहीं मिल पाए हैं। इसी तरह जिले के एक हजार 957 मतदाताओं ने अपने वोटर आइडी कार्ड को बदलवाने के लिए आवेदन किया है। हालांकि ये ऐसे मतदाता हैं, जिनके नाम पहले से सूची में हैं। इन्हें सिर्फ नए वोटर कार्ड चाहिए।

पहले बनते थे यहीं, अब आते हैं चेन्नई से

मतदाताओं के वोटर आइडी कार्ड पहले स्थानीय स्तर पर ही बनवाकर वितरित किए जाते थे, लेकिन डुप्लीकेट बनने सहित अन्य शिकायतें के बाद अब ये चेन्नई में बनने लगे। माना जा रहा है कि इसी वजह से वितरण में समय लग रहा है।

तीन वेंडर्स के पास है कार्ड की जिम्मेदारी

वोटर आइडी कार्ड बनाने के लिए 45 दिन का समय तय किया गया है। इसके लिए वोटर को ऑनलाइन या मैन्युअल आवेदन जमा करना होता है। सत्यापन के बाद वोटर कार्ड का इपिक जनरेट होता है और ऑनलाइन ही इसे वेंडर को भेज दिया जाता है। मध्यप्रदेश में तीन वेंडर्स को कार्ड की जिम्मेदारी दी गई है।

विधानसभा क्षेत्र वार वोटर आइडी कार्ड बनवाने वाले मतदाताओं की संख्या

विधानसभा क्षेत्र – नये – संशोधन – बदलवाने वाले – कुल मतदाता

गोविंदपुरा – 16807 – 16325 – 716 – 33848

हुजूर – 13211 – 15869 – 0 – 29080

नरेला – 14291 – 12878 – 1 – 27170

बैरसिया – 14578 – 11990 – 412 – 26980

मध्य – 12203 – 9442 – 371 – 22016

उत्तर – 9858 – 140 – 140 – 19666

दक्षिण-पश्चिम – 7923 – 8745 – 317 – 16985

कुल मतदाता – 88871 – 84917 – 1957 – 175745

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविशंकर राय का कहना है कि-

    एक लाख 75 हजार 745 मतदाताओं को वोटर आइडी कार्ड दिए जाने हैं। इनमें से लगभग 26 हजार कार्ड निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त हो चुके हैं। बाकी कार्ड भी जल्द मिल जाएंगे। मतदान प्रक्रिया से पहले सभी मतदाताओं तक उनके कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।