Home मध्यप्रदेश इंदौर में सोना 61 हजार रुपये पार और चांदी के दाम 73...

इंदौर में सोना 61 हजार रुपये पार और चांदी के दाम 73 हजार रुपये पर

3

 इंदौर
इजरायल-हमास संघर्ष और त्योहारी सीजन के चलते सोने की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। कामेक्स पर सोना केडबरी 8 डालर बढ़कर 1953 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम में और इजाफा हो सकता है क्योंकि दिवाली के बाद भारत में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा जो दिसंबर अंत: तक रहने की संभावना है।

 भारतीय सराफा बाजार तेजी के साथ खुला और सोना केडबरी 175 रु. बढ़कर 61625 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी में लेवाली कमजोर होने से मुनाफावसूली की बिकवाली देखने को मिली। इसके चलते चांदी चौरसा 300 रुपये घटकर 73000 रुपये प्रति किलो रह गया। कामेक्स सोना ऊपर में 1953 नीचे में 1940 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.10 नीचे में 22.72 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

 इंदौर सराफा बाजार में सोने-चांदी के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 61625 सोना (आरटीजीएस) 61475 सोना (91.60 कैरेट) 56310 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार सोना 61450 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 73000 चांदी टंच 73300 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73300 रुपये प्रति किलो बोली गई। बुधवार को चांदी 73300 रुपये पर बंद हुई थी।

रतलाम सराफा बाजार में सोने-चांदी के बंद भाव

रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 73400, टंच 73500, सोना स्टैंडर्ड 61550, रवा 61500 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

उज्जैन सराफा बाजार में सोने-चांदी के बंद भाव

उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 61850, सोना रवा 61750, चांदी पाट 73000, चांदी टंच 72900, सिक्का 800।