Home मध्यप्रदेश आबकारी विभाग की कार्यवाही,अवैध शराब के 05 प्रकरण कायम

आबकारी विभाग की कार्यवाही,अवैध शराब के 05 प्रकरण कायम

4

डिंडौरी
 आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनज़र रखते हूये जिला डिंडौरी मे अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण , परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा के आदेशानुसार एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को आबकारी विभाग वृत्त बजाग,समनापुर और वृत डिंडोरी के ग्राम गीधा,कुकर्रामठ, घानाघाट , डिंडौरी वार्ड क्रमांक 15, वार्ड क्रमांक 2 , में दबिश कर कार्यवाही किया गया।

 कार्यवाही के दौरान अवैध शराब 61 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब और देशी मदिरा प्लेन शराब 4 लीटर,  विदेशी मदिरा 4 बल्क लीटर बीयर और 320  किलोग्राम महुआ लाहन जप्त  किया गया । लाहन का सेम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया ।  जप्त शराब  व लाहन की अनुमानित कीमत 45800/ रुपये है l
               
मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) " क"  और "च"के 05 प्रकरण  पंजीबद्ध किया गया है । कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक  सम्हर सिंह धुर्वे आबकारी आरक्षक छिद्दी लाल झरिया ,  रामभरोस ठाकुर , मनीष उइके, खुशबू ब्रह्मे ,करिश्मा सलामे और  नगर सैनिक  तोक सिंह मरावी और,अशोक सैयाम  उपस्थित रहे।