Home मध्यप्रदेश स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाताओं को प्रेरित करने संचालित विभिन्न गतिविधियां

स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाताओं को प्रेरित करने संचालित विभिन्न गतिविधियां

4

डिंडौरी
आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2023 के अंतर्गत जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन एवं जिला नोडल स्वीप व सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

    जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के द्वारा गांव के मदाताओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिसमें रंगोली, रैली ,पेंटिंग, नुक्कड़-नाटक आयोजित कर नागरिकों को आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए अपील की जा रही है और मतदान के महत्व को विस्तार से समझाया जा रहा है।

 साथ ही नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई जा रही है कि ’’हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और मज़बूत लोकतन्त्र में सहभागी बनें।’’ जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत वोटर सेल्फी प्वाइंट में सभी ने सेल्फी ली, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, नर हो या नारी मतदान है सबकी जरूरी,आओ सब मिलकर गाऐं हम देने वोट जरूर जाऐं जैसी दिवाल पेंटिंग करऔर लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।।