Home राज्यों से लॉकर से एक करोड़ रुपये और एक किलो सोना मिला

लॉकर से एक करोड़ रुपये और एक किलो सोना मिला

7

जयपुर.

गणपति प्लाजा के बेसमेंट में बने लॉकर से एक करोड़ रुपये और एक किलो सोना बरामद किया गया है। ये वही लॉकर हैं जहां बीते दिनों भाजपा के राज्यसभा सांसद मीणा काला धन जमा होने की बात कहकर धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद आयकर विभाग की टीम ने यहां छापा मारकर लॉकरों को सील कर दिया था। मंगलवार को आईटी की टीम ने 3 लॉकर खोले। जिसमें से एक लॉकर में 1 करोड़ से ज्यादा की नगदी और दूसरे से 1 किलो सोना निकला। नोटों को गिनने के लिए मशीन भी मंगवाई गई थी। जिस लॉकर से सोना मिला है वह कार्तिक कूलवाल के नाम से लिया गया था। वहीं, एक करोड़ रुपये उगलने वाला लॉकर इदरीश हसन नाम के नाम से लिया गया था। अब तक इन दोनों ही व्यक्तियों के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई है। 

बता दें कि राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा शुक्रवार को अचानक गणपति प्लाजा पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि गणपति प्लाजा के बेसमेंट में बने  100 लॉकर्स में 500 करोड़ रुपये का कालाधन और 50 किलो सोने जमा है। इसके बाद इनकम टैक्स और ईडी के अधिकारियों ने गणपति प्लाजा पहुंचकर लॉकर्स से जुड़े कागजातों की जांच की और लॉकर्स को सील कर दिया। मंगलवार को अफसरों की टीम ने तीन लॉकर खोले। वहीं, लॉकर्स को लेकर की गई जांच पड़ताल में सामने आया है जिन लोगों के नाम पर ये लॉकर लिए हैं उनके नाम और पता फर्जी है।  अधिकारियों ने बताया कि अभी कई लॉकर्स और खोले जाने हैं, ऐसे में कार्रवाई अभी जारी रहेगी।

नहीं मिल पाता असली मालिक
अफसरों ने बताया कि इस तरह के ज्यादातर लॉकर नौकरों और ड्राइवरों के नाम पर लिए जाते हैं। इसके बाद जब वह नौकरी छोड़कर चला जाता है तो संबंधित लोग उस लॉकर को अपने काम में लेना शुरू कर देते हैं। ऐसे में इनकम टैक्स समेत अन्य एजेंसियां छापा मारती हैं तो लॉकर इस्तेमाल कर रहे लोग जानकारी न होने का बहाना बना देते हैं। इस कारण लॉकर से सोना और नगदी मिलने के बाद भी असली मालिक का नाम सामने नहीं आ पाता।

क्या बोले सांसद मीणा?
सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि उन्होंने गणपति प्लाजा के लॉकर्स में काला धन और सोना रखे होने का दावा किया था। अब ये लॉकर्स करोड़ों रुपये और सोना उगल रहे हैं। मीणा ने कहा कि सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी सीपी सिंह ने इन लॉकर्स में बड़ी संपत्ति जमा कर रखी थी। मेरे मामला उठाए जाने के बाद वे लॉकर्स खाली कर दिए गए। मीणा ने कहा कि मेरी सरकार से मांग है कि गणपति प्लाजा के बिना नाम वाले सभी लॉकर्स की जांच-पड़ताल की जाए। जिससे भ्रष्टाचार कर कालाधन जमा करने वालों के नाम सामने आ सकें।