Home खेल वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की पहली हार, नीदरलैंड ने 38 रन...

वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की पहली हार, नीदरलैंड ने 38 रन से रौंदकर बड़ा उलटफेर किया

4

धर्मशाला

आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के 15वें मुकाबले में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बारिश के कारण देर से शुरू होने के कारण मैच 50 की जगह 43-43 ओवर का हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स ने 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 69 गेंद में 78 और आर्यन दत्त 9 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 19 गेंद में 41 रन की नाबाद साझेदारी हुई। साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट लिए। 246 रन के टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रन पर ऑल आउट हो गई। डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। इसके अलावा केशव महाराज ने 40 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 28 और गेराल्ट कोएटजी ने 22 रन बनाए। नीदरलैंड्स के लिए लोगन वैन बीक ने 3 विकेट लिए।

 इसके अलावा पॉल वेन मीकेरेन, रिलोफ वान डेर मेरवे और बास डी लीडे ने 2-2 विकेट लिए। नीदरलैंड्स की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन को हराया। वर्ल्ड कप में 3 दिन में 2 उलटफेर हुए हैं। इससे पहले रविवार को अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था। साउथ अफ्रीका की टीम 3 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे नंबर है। उसे अगला मैच 21 अक्टूबर को इंग्लैंड से खेलना है। नीदरलैंड्स की टीम 3 में से 1 मैच जीतकर अंक तालिका में 8वें नंबर पर है। उसे अगला मैच 21 अक्टूबर को श्रीलंका से खेलना है।

 बारिश के कारण नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण तय समय पर नहीं हो पाया। दोपहर ढाई बजे टॉस हुआ। इसके बाद फिर बारिश आ गई। बारिश रुकने के बाद फैसला हुआ कि शाम 4 बजे पहली गेंद डाली गई। साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स दोनों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में 1-1 बदलाव किए। तबरेज शम्सी की जगह गेराल्ड कोएत्जी, जबकि रेयान केलिन की जगह लोगान वैन बीक आखिरी एकादश का हिस्सा बने।

नीदरलैंड्स ने रोका अफ्रीकी टीम का विजय रथ

मौजूदा वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स की 3 मैचों में यह पहली जीत है. इससे पहले उसे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हुए दोनों मुकाबलों में हार मिली है. वहीं, इस हार के साथ साउथ अफ्रीकी टीम का विजय रथ रुक गया है. टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने पहले मैच में श्रीलंका और फिर दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी.

बता दें कि बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ था. इस कारण मैच को 43-43 ओवरों का किया गया. इसके बाद नीदरलैंड्स ने मैच में 8 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए और अफ्रीकी टीम के सामने 246 रनों का टारगेट रखा. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 42.5 ओवरों में 207 रनों पर ही सिमट गई.

अफ्रीका के लिए कोई प्लेयर बड़ी पारी नहीं खेल सका

अफ्रीकी टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. टीम के लिए डेविड मिलर ने 43, केशव महाराज ने 40 और हेनरिक क्लासेन ने 28 रन बनाए. जबकि नीदरलैंड्स के लिए सभी गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की. तेज गेंदबाज लोगान वैन बीक ने 3 विकेट लिए. जबकि पेसर पॉल वैन मीकेरेन, बास डी लीडे और लेफ्ट-आर्म स्पिनर रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 2-2 विकेट झटके.

 

साउथ अफ्रीका इससे पहले भी वनडे वर्ल्ड कप में कई बार उलटफेर का शिकार हुई है. 1999 में जिम्बाब्वे, 2007 और 2019 में बांग्लादेश ने हराया था. पिछले साल यानी 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी नीदरलैंड्स के हाथों साउथ अफ्रीका को हार झेलनी पड़ी थी. अब वनडे वर्ल्ड कप में भी नीदरलैंड्स ने करारी शिकस्त दी है.

साउथ अफ्रीका की पारी के हाइलाइट्स

पहला व‍िकेट: क्विंटन डिकॉक (20), विकेट- एकरमैन (36/1)
दूसरा व‍िकेट: टेम्बा बावुमा (16), विकेट- वैन डेर मेरवे (39/2)
तीसरा व‍िकेट: एडेन मार्करम (1), विकेट- वैन मीकेरेन (42/3)
चौथा व‍िकेट: रासी वान डेर डुसेन (4), विकेट- वैन डेर मेरवे (44/4)
5वां व‍िकेट: हेनरिक क्लासेन (28), विकेट- वैन बीक (89/5)
छठा व‍िकेट: मार्को जानसेन (9), विकेट- वैन मीकेरेन (109/6)
7वां व‍िकेट: डेविड मिलर (43), विकेट- वैन बीक (145/7)
8वां व‍िकेट: जेराल्ड कोएट्जी (22), विकेट- डी लीड (147/8)
9वां व‍िकेट: कगिसो रबाडा (9), विकेट- डी लीड (166/9)
10वां व‍िकेट: केशव महाराज (40), विकेट- वैन बीक (207/10)

एडवर्ड्स ने खेली कप्तानी पारी, जड़ी धांसू फिफ्टी

मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए 69 गेंदों पर 78 रनों की धांसू पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 10 चौके जमाए. इसके अलावा रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 29 रन बनाए.

रूलोफ और एडवर्ड्स ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 37 गेंदों पर 64 रनों की साझेदारी की. साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, मार्को जानसेन और लुंगी एनगिडी ने 2-2 विकेट झटके. स्पिनर केशव महाराज और पेसर जेराल्ड कोएट्जी को 1-1 विकेट मिला.

नीदरलैंड्स की पारी की हाइलाइट्स 

नीदरलैंड्स की टीम ने सधी हुई शुरुआत की.  विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड ने शुरुआती पांच ओवर्स में मिलकर 21 रन जोड़ ल‍िए थे. लेकिन 22 रन के स्कोर पर कगिसो रबाडा ने विक्रमजीत स‍िंंह (2) को चलता कर द‍िया.

रबाडा की इस मैच की पहली गेंद थी. ठीक दो रन जुड़ने  के बाद  मैक्स ओ'डॉउड (18) रन पर आउट हो गए. मैक्स अच्छी लय में लग रहे थे. वो मार्को जानसेन की गेंद पर व‍िकेट के पीछे व‍िकेट कीपर  क्विंटन डी कॉक को कैच थमा बैठे. 

ऐसे गिरे नीदरलैंड्स के व‍िकेट

पहला व‍िकेट:  विक्रमजीत सिंह (2), विकेट- रबाडा (22/1)
दूसरा व‍िकेट:  मैक्स ओ'डॉउड (18), विकेट- जानसेन (24/2)
तीसरा व‍िकेट:  बास डी लीडे (2), विकेट- रबाडा (40/3)
चौथा व‍िकेट: कॉलिन एकरमैन (13), विकेट- कोएट्जी (50/4)
5वां व‍िकेट: साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट (19), विकेट- एनगिडी (82/5)
छठा व‍िकेट: तेजा निदामानुरु (20), विकेट- जानसेन (112/6)
7वां व‍िकेट: लोगान वैन बीक (10), विकेट- महाराज (140/7)

दक्ष‍िण अफ्रीका की प्लेइंग 11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, जेराल्ड कोएट्जी, लुंगी एनगिडी.

नीदरलैंड्स की संभाव‍ित प्लेइंग 11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.