Home हेल्थ गुस्सा आने पर आप अपना सकते हैं ये टिप्स

गुस्सा आने पर आप अपना सकते हैं ये टिप्स

4

गुस्सा आने पर अक्सर दिमाग गर्म हो जाता है। अचानक से समझ नहीं आता कि क्या करें और क्या-क्या न कह दें। उस वक्त में व्यक्ति जुनूनी हो जाता है। लेकिन, इस जुनून के साथ आप अपना कुछ नुकसान कर सकते हैं। ऐसी ही विवादों और झंझटों में फंस कर आप स्ट्रेस पैदा करने वाले कारकों के शिकार हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप तुरंत रिएक्ट करने की जगह कुछ बातों का ख्याल रखें तो इस स्थिति से पूरी तरह से बच सकते हैं। साथ ही कुछ टिप्स आपको अपने ग्रोथ को कंट्रोल करने के साथ विवादों और झंझटों से बचाने में मदद कर सकते हैं। क्या हैं ये टिप्स जानते हैं।

तुंरत सामने से चले जाएं
विवादों और झंझटों से बचने का सबसे कारगर उपाय ये है कि अगर किसी पर गुस्सा आए तो तुरंत सामने से चले जाएं। अगर आप वहीं बैठे रहेंगे या उस व्यक्ति के सामने खड़े रहेंगे तो अपने रिएक्शन पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह से आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं जो स्थिति को और खराब कर दे। ऐसे में सबसे आसान है चीजों को वहीं छोड़कर आगे निकल जाना।

उस दिन उस व्यक्ति से बात न करें
विवादों और झंझटों से बचने के लिए व्यक्ति से बात न करें। कोशिश करें कि दिन के अंत तक बिलकुल भी बात न करें।  क्योंकि आपके दिमाग में दिनभर ये बातें चल सकती हैं और आप कभी भी बात करने पर अपना रिएक्शन दे सकते हैं। तो, दूरी बनाएं और चुप्पी साध लें। ये आपके लिए बेहतर तरीके से काम करेंगे।

अगले दिन नई शुरुआत करें
अब अगर बात करना जरूरी है तो अगले दिन खुद सामने से जाकर ठंडे दिमाग से बात करें। ऐसा करना आपको और उनको बेहतर बातचीत और समझौता का मौका देगा। पर ध्यान रखें कि तुरंत कुछ न बोलें या करें। ऐसे में आप खुद भी गलती कर सकते हैं, शायद जिसका आपको बाद में पछतावा हो। इसके अलावा तुरंत रिएक्शन देना चीजों को और खराब कर सकता है। तो, गुस्से में इन बातों का ध्यान रखें और मानसिक शांति के लिए जितना हो सके विवादों से बचें।