जैसलमेर.
राजस्थान में अक्टूबर महीने में भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम के नए अपडेट के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र में एक परिसंचरण तंत्र बन रहा है। मौसम विभाग ने तेज हवाओं के बारिश की संभावना जताई गई है। इसके चलते राजस्थान के कुछ इलाकों में आज बारिश रहने का अनुमान है।
उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में बने तंत्र का जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और आसपास के क्षेत्रों में रहेगा। वहीं, पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश होने से मौसम में परिवर्तन आएगा और इससे ठंडक भी बढ़ती हुई नजर आएगी। 16 अक्टूबर को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके चलते जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश होने की प्रबल संभावना है।