Home विदेश अलकायदा से भी बदतर है हमास : राष्ट्रपति बाइडन

अलकायदा से भी बदतर है हमास : राष्ट्रपति बाइडन

5

वाशिंगटन
 अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने  कहा कि फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास आतंकवादी संगठन अलकायदा से भी बदतर है। बाइडन ने फिलाडेल्फिया में 'हाइड्रोजन हब्स' में अपने संबोधन में कहा, ''हमें जितना अधिक इस हमले के बारे में पता चलता है वह उतना और अधिक भयावह प्रतीत होता है।

एक हजार से अधिक निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 27 अमेरिकी भी शामिल हैं।'' उन्होंने कहा,'' इनके मुकाबले तो अलकायदा भी कुछ ठीक लगता है। ये शैतान हैं। जैसा मैं शुरुआत से कहता आ रहा हूं कि अमेरिका इसे लेकर गलती नहीं कर रहा, वह इजराइल के साथ है।''

राष्ट्रपति ने कहा,'' विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कल इजराइल में थे और आज रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन वहां हैं।'' उन्होंने कहा, ''हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इजराइल को अपनी रक्षा के लिए जो कुछ भी चाहिए वह उसके पास हो और वह हमलों का जवाब दे। मेरी प्राथमिकता है कि गाजा में मानवीय संकट से निपटा जाए।''

बाइडन ने कहा कि उनके निर्देश पर उनकी टीम इस क्षेत्र में काम कर रही हैं और इजराइल की मदद के लिए मिस्र, जॉर्डन और अन्य अरब देशों की सरकारों और संयुक्त राष्ट्र के साथ सीधे संवाद कर रही हैं। उन्होंने कहा,'' हम इस बात की अनदेखी नहीं कर सकते कि फलस्तीन की अच्छी खासी आबादी का हमास से और उसके हमलों से कोई लेना नहीं है । आज मैंने उन सभी अमेरिकी परिवारों से जूम कॉल पर एक घंटे से अधिक समय तक बात की जिनके परिवार के सदस्य लापता हैं।''

बाइडन ने कहा, ''वे पीड़ा से गुजर रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि उनके बेटे, बेटी, पति, पत्नी और बच्चे किस हाल में हैं। आप समझ रहे हैं -यह परेशान करने वाला है। मैंने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है…।

कार्यक्रम में बाइडन ने कहा, ''हम हमास द्वारा पकड़े गए अमेरिकियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए इजराइल और क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और हम तब तक रुकने वाले नहीं हैं जब तक हम उन्हें घर नहीं ले आते।''

व्हाइट हाउस की प्रधान उप सचिव ओलिविया डाल्टन ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका इज़राइल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और इसे जारी रखेगा।

हमास का हमला यहूदियों के जनसंहार के बाद से उन पर सबसे जानलेवा हमला : अमेरिकी सांसद

वाशिंगटन
 अमेरिका के प्रभावशाली सांसदों ने कहा है कि हमास की ओर से किया गया हमला यूरोप में यहूदियों के जनसंहार के बाद से उन पर किया गया सबसे जानलेवा हमला है। सांसदों ने यह बात इजराइल का समर्थन कर रहे भारतीय-अमेरिकियों से कही।

सांसद जैमी रस्किन ने 'फउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज' (एफआईआईडीएस) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ''इजराइल में नागरिकों के ऊपर हमास की ओर से किए गए आतंकी हमले यूरोप में यहूदियों के नरसंहार के बाद से सबसे अधिक व्यापक और जानलेवा हैं।''

भारतीय-अमेरिकियों के एक समूह को संबोधित करते हुए रस्किन ने कहा कि हमास और फलस्तीन के लोगों के बीच फर्क करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ''हमास फलस्तीन के लोगों के लिए नहीं बोलता है और फलस्तीन के लोग हमास के अपराधों के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं।''

इस कार्यक्रम को भारतीय-अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने भी संबोधत किया। उन्होंने इस हमले को यहूदियों के जनसंहार के बाद से यहूदियों पर सबसे घातक हमला बताया और कहा कि इजराइल के लिए अमेरिका में द्विदलीय समर्थन है।

थानेदार ने कहा, ''हम हर संभव तरीके से इजराइल का समर्थन करने जा रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इजराइल इन आतंकवादियों से लड़ने और हमास को पूरी तरह से खत्म करने में सक्षम हो। हम नागरिकों, महिलाओं, पुरुषों, शिशुओं पर इस तरह के भयावह हमले होते नहीं देख सकते…।'' श्री थानेदार ने कहा, ''वे (हमास) स्पष्ट तौर पर आतंकवादी हैं और उन्हें रोके जाने की जरूरत है।

अमेरिकी यहूदी समिति के सदस्य जेसन इसैकसन ने संकट के इस वक्त में इजराइल का साथ देने के लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय की सराहना की। उन्होंने कहा, ''इस घोर संकट के वक्त में, भयभीत करने वाले वक्त में यह जानना कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय के हमारे भाई-बहन हमारे साथ हैं, हमारे लिए बहुत मायने रखता है।''

इसैकसन ने कहा, ''मुझे कहना है कि पिछले शनिवार सात अक्टूबर को हुए हमलों के कुछ ही घंटों के भीतर प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी द्वारा की गई टिप्पणियों से हममें से बहुत से लोग काफी प्रभावित हुए हैं।'' ओहायो राज्य के सांसद नीरज अटानी ने कहा, ''हमास वैश्विक इस्लामी जिहादियों का एक नेटवर्क है।''