Home राज्यों से एनसीआर में सांसों पर संकट शुरू, PMO ने संभाला मोर्चा, तैयार हुई...

एनसीआर में सांसों पर संकट शुरू, PMO ने संभाला मोर्चा, तैयार हुई खास रणनीति

5

नईदिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में हर दूसरे दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के वक्त आज भी आसमान में धुंध दिखाई दी. इसी बीच दिल्ली के मुख्य सचिव ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए विशेष आदेश जारी किया है.  दिल्ली के 13 हॉटस्पॉट पर प्रदूषण रोकने के लिए खास रणनीति तैयार की गई है. 

13 हॉटस्पॉट पर प्रदूषण रोकने के लिए खास रणनीति तैयार

दिल्ली के 13 हॉटस्पॉट पर प्रदूषण रोकने के लिए खास रणनीति तैयार की गई है. ये 13 हॉटस्पॉट आनंद विहार, विवेक विहार, द्वारका, ओखला, वजीरपुर, अशोक विहार, आरके पुरम, बवाना, नरेला, जहांगीरपुरी, रोहिणी, मुंडका और पंजाबी बाग हैं. एमसीडी और सुरक्षा एनडीएमसी के सभी उपायुक्तों को इन हॉटस्पॉट के लिए लक्षित और विशिष्ट उपायों को तेज करने का निर्देश दिया गया है. 

दिल्ली के सभी जिलों के लिए निगरानी समितियों का गठन

पहली बार, दिल्ली के सभी 11 जिलों के लिए निगरानी समितियों का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व एक समन्वयक करेगा और इसमें जिला मजिस्ट्रेट, डीसीपी ट्रैफिक, डिप्टी कमिश्नर एमसीडी, मुख्य अभियंता डीडीए और अन्य अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे. निगरानी समितियां GRAP दिशानिर्देशों को लागू करेंगे और अन्य कार्यों के बीच फील्ड विजिट करेंगी.

PMO में बैठक के बाद एक्शन

इसके अलावा पीडब्ल्यूडी और एमसीडी मैकेनिकल स्वीपिंग के लिए 11 टीमें बनाएंगी और दो स्प्रिंकलिंग कम एंटी स्मॉग गन दो अलग-अलग शिफ्ट में संचालित की जाएंगी व प्रतिदिन रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जायेगी. बता दें कि दिल्ली के वायु प्रदूषण पर कल पीएमओ में भी बैठक हुई उस बैठक के बाद दिल्ली पर विशेष फोकस करते हुए यह आदेश जारी किया गया है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में आज, 14 अक्टूबर को सुबह 8 बजे के वक्त औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 261 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. आइये जानते हैं, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का एक्यूआई.

दिल्ली के इलाके वायु गुणवत्ता सूचकांक श्रेणी
अलीपुर 257 खराब
आनंद विहार 309 बहुत खराब
अशोक विहार
आयानगर 238 खराब
बवाना 359 बहुत खराब
बुराड़ी 295 खराब
डीटीयू 284 खराब
डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज 228 खराब
द्वारका सेक्टर-8 259 खराब
आईजीआई एयरपोर्ट 234 खराब
दिलशाद गार्डन 270 खराब
आईटीओ 256 खराब
जहांगीरपुरी 282 खराब
जेएलएन स्टेडियम 239 खराब
लोधी रोड 175 मध्यम
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 260 खराब
मंदिर मार्ग 254 खराब
मुंडका 385 बहुत खराब
NSIT द्वारका 292 खराब
नजफगढ़ 202 खराब
नरेला 308 बहुत खराब
नेहरू नगर 260 खराब
नॉर्थ कैंपस 324 बहुत खराब
ओखला
पटपड़गंज 273 खराब
पंजाबी बाग 282 खराब
पूसा 241 खराब
आरके पुरम 264 खराब
रोहिणी 306 बहुत खराब
शादीपुर 238 खराब
सिरी फोर्ट 228 खराब
सोनिया विहार 283 खराब
अरबिंदो मार्ग 217 खराब
विवेक विहार
वजीरपुर
मोती बाग 303 बहुत खराब

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

बारिश से सुधरेगी दिल्ली की हवा

हालांकि दिल्ली में 15 अक्टूबर यानि नवरात्रों के पहले दिन बारिश शुरू होने की संभावना है, जिसका असर 17 अक्टूबर तक बने रहने की उम्मीद है. इस बारिश की वज़ह से ना सिर्फ ठंड की रफ्तार तेज़ हो जाएगी बल्कि प्रदूषण से भी कुछ दिनों तक राहत मिलेगी.