Home राज्यों से दिल्ली से उत्तराखंड तक चलेगी डेली ट्रेन

दिल्ली से उत्तराखंड तक चलेगी डेली ट्रेन

4

नई दिल्ली.
यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने आनंद विहार से कोटद्वार के बीच रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। यह रेलगाड़ी दोनों दिशाओं से दैनिक रूप से चलेगी। मार्ग में मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रुडकी, लक्सर, मुज्जमपुर नारायण, नजीबाबाद तथा सानेह रोड स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। नियमित सेवा का संचालन 28 अक्तूबर से किया जाएगा। जबकि उद्घाटन सेवा 27 अक्तूबर को कोटद्वार से शुरू किया जाएगा।

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल तथा कोटद्वार के बीच एक नई दैनिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 14090/14089 चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 14089 आनंद विहार टर्मिनल-कोटद्वार दैनिक एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से रात के 9:45 चलेगी और अगले दिन सुबह 3:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 14090 कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल दैनिक एक्सप्रेस 29 अक्तूबर से रोज रात के 10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान व सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह ट्रेन होगी। 27 अक्तूबर को रेलगाड़ी संख्या 04396 कोटद्वार-आनंद विहार स्पेशल की उद्घाटन सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। कोटद्वार से शाम पांच बजे इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और उसी दिन यह रेलगाड़ी रात के 11:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।