नई दिल्ली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में एक-एक करके सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड धवस्त कर रहे हैं। बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भी उन्होंने 55 रनों की नाबाद पारी खेल मास्टर ब्लास्टर का एक और रिकॉर्ड तोड़ा। अब विराट कोहली आईसीसी वर्ल्ड कप (वनडे और टी20 मिलाकर) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, इस सूची में सचिन तेंदुलकर 2011 से राज कर रहे थे, मगर अब किंग कोहली ने उनसे नंबर-1 का ताज छीन लिया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद विराट कोहली के नाम आईसीसी वर्ल्ड कप (वनडे और टी20) में 2311 रन हो गए हैं। उन्होंने यह रन बनाने के लिए कुल 53 पारियां ली। कोहली के नाम वनडे वर्ल्ड कप में 1170 रन हैं, वहीं टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 1141 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट टॉप पर हैं।
वहीं बात सचिन तेंदुलकर की करें तो उन्होंने टी20 क्रिकेट का कोई वर्ल्ड कप नहीं खेला है, मगर 1992 से 2011 तक उन्होंने कुल 6 वर्ल्ड कप खेले हैं जिसमें 56.95 की औसत से 45 मैचों में 2278 रन बनाए हैं।
वहीं इस सूची में तीसरे भारतीय रोहित शर्मा हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 1109 और टी20 वर्ल्ड कप में 963 रन बनाए हैं। हिटमैन के नाम आईसीसी वर्ल्ड कप में कुल 2072 रन बनाए हैं।
आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन (वनडे और टी20 मिलाकर)
विराट कोहली – 53 पारियों में 2311
सचिन तेंदुलकर – 44 पारियों में 2278
कुमार संगकारा – 65 पारियों में 2193
क्रिस गेल – 65वीं पारी में 2151 रन
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने वनडे वर्ल्ड कप करियर का 7वां शतक जड़ते हुए सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड धवस्त किया। हिटमैन अब वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।