Home मध्यप्रदेश भोपाल मंडल के गुजरने वाली 21 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, सफर से...

भोपाल मंडल के गुजरने वाली 21 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, सफर से पहले देख लें लिस्ट

2

भोपाल

रेल यात्रियों से जुड़ी बड़ी खबर है.तकनीकी कारणों से 21 रेलगाड़ियों को भोपाल मंडल में परिवर्तित मार्ग से चलाने या आंशिक रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.इससे 15 से 28 अक्टूबर तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा.माना जा रहा है कि नवरात्रि में रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से यात्रियों को तकलीफ का सामना करना पड़ेगा.

पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के लिए टेक्निकल कार्य किया जा रहा है.इसके तहत बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है.तकनीकी कार्य के दौरान इस खंड पर निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से एवं कुछ को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

मार्ग परिवर्तित रेलगाड़ियाँ

1. गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस  15 से 27 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी.

2. गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 17 से 27 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी.

3. गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस 23 से 27 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी.

4. गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस 23 से 28 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी.

5. गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

6. गाड़ी संख्या 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

7. गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस  दिनांक 15 से 27 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया आनंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी.

8. गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया  निशातपुरा-संत हिरदारामनगर-नागदा-छायापुरी-आनंद होते हुए गंतव्य को जाएगी.

9. गाड़ी संख्या 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस  26 अक्टूबर  को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आनंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी.

10. गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18 अक्टूबर एवं 25 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

11. गाड़ी संख्या 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 19 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी.

12. गाड़ी संख्या 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस  17 अक्टूबर एवं 24 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी.

13. गाड़ी संख्या 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस 19 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

14. गाड़ी संख्या 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी.

15. गाड़ी संख्या 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 से 27 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

16. गाड़ी संख्या 12943 वलसाड-कानपुर एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया  इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी.

17. गाड़ी संख्या 12944 कानपुर-वलसाड एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

18. गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

19. गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी.

20. गाड़ी संख्या 04121 सूबेदार गंज-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 19 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

21. गाड़ी संख्या 04122 सिकंदराबाद-सूबेदार गंज एक्सप्रेस दिनांक 21 अक्टूबर एवं  ल28 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी-मानिकपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी.

रेलवे द्वारा बताया गया है कि अमरकंटक एक्सप्रेस इटारसी में शार्ट टर्मिनेट/ओरजिनेट यानी इटारसी-भोपाल-इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 23 से 28 अक्टूबर तक एवं गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 24 से 29 अक्टूबर तक दुर्ग-इटारसी-दुर्ग के मध्य चलेगी.