भोपाल.
मध्यप्रदेश चुनाव तारीखों के एलान के कुछ घंटों बाद ही भाजपा ने विधानसभा प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। इसमें 57 नाम जारी किए हैं। इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश के बड़े नेताओं के नाम हैं। भाजपा इससे पहले 79 नाम घोषित कर चुकी है।
बता दें कि भाजपा की चौथी लिस्ट में अधिकांश विधायकों और मंत्रियों के नाम हैं। ज्यादातर सीटें वो हैं, जो भाजपा के कब्जे में हैं। इस सूची में सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के नाम भी हैं।
भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस सूची में कई दिग्गजों के नाम शामिल है। नरेला सीट से जहां विश्वास सारंग को टिकिट मिली है। वही गोविंदपुरा सीट से कृष्णा गौर को प्रत्याशी बनाया गया है।
8 सिंधिया समर्थकों को टिकट
प्रभु राम चौधरी (मंत्री )
तुलसी सिलावट (मंत्री )
गोविंद सिंह राजपूत (मंत्री )
प्रदुम्न सिंह तोमर (मंत्री )
राज्यवर्द्धन सिंह दत्तीगांव (मंत्री )
मनोज चौधरी
बिसाहू लाल सिंह (मंत्री)
हरदीप सिंह डंग (मंत्री)
देश के चुनाव आयोग ने आज ही मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जाने की तारीखों का ऐलान किया है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग करवाई जाएगी और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को करवाई जाएगी. राज्य में एक ही चरण में चुनाव होगा.
यहां देखें लिस्ट