इंदौर
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के बीच कड़वाहट, तू-तू , मैं-मैं यहां तक कि कई बार गाली-गलौच और मारपीट तक के दृष्य तो आपने बहुत देखे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश में दोनों पार्टियों के दो नेताओं के बीच दिखा मिलाप आपको हैरान कर सकता है। वह भी तब जब दोनों चुनावी अखाड़े में एक दूसरे को पटकने के लिए पूरा जोर लगाने जा रहे हैं। इंदौर-1 से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इस सीट पर उतारे गए भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय का पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो उन्होंने भी अपने संभावित प्रतिद्वंद्वी को गले लगाने में संकोच नहीं किया। अब इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ। संजय शुक्ला आगे बढ़े और कैलाश विजयवर्गीय का पैर छू लिया। भाजपा नेता ने भी संजय को उठाया और उन्हें अपने गले से लगा लिया। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी लोगों के चहरे खिल उठे और समर्थक नारे लगाने लगे। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को पकड़े हुए मीडिया के लिए पोज भी दिया। संजय शुक्ला इंदौर-1 से कांग्रेस के विधायक हैं और पार्टी उन्हें इस बार भी इसी सीट से मैदा में उतार सकती है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने इस बार इंदौर-1 सीट से उम्मीदवार बनाया है। शुरुआत में चुनाव ना लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके विजयवर्गीय ने अब चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। वह इंदौर में हर दिन कई सभाएं कर रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में यह भी कहा कि वह सिर्फ विधायक बनने नहीं आए हैं, जीत के बाद पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। भाजपा मध्य प्रदेश में 79 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस ने अभी तक किसी सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।