Home देश  हिमाचल-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश 

 हिमाचल-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश 

4

 नई दिल्ली
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश होगी। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है।

आज किन राज्यों में होगी बारिश? 
IMD के मुताबिक, आज पूर्वोत्तर राज्यों असम (Assam), मेघालय (Meghalaya) और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भारी बारिश होगी। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। इसके अलावा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम (SIkkim) में भी हल्की/मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, बाद में इसमें धीरे-धीरे कमी आएगी।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि, कल हल्की बूंदाबादी हो सकती है। आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

तमिलनाडु-केरल में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से 12 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु (Tamil Nadu), दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल (Kerala) के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की/मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आंधी भी चल सकती है।