Home व्यापार शहरी सहकारी बैंकों की स्वर्ण ऋण की सीमा दो लाख से बढ़कर...

शहरी सहकारी बैंकों की स्वर्ण ऋण की सीमा दो लाख से बढ़कर चार लाख रुपये

2

मुंबई
शहरी सहकारी बैंकों के लिए बुलेट पुनर्भुगतान योजना के तहत स्वर्ण ऋण की सीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर चार लाख रुपये कर दी गई है।
रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने चालू वित्त वर्ष में चौथी द्विमासिक तीन दिवसीय बैठक के बाद बताया कि प्राथमिकता क्षेत्र के तहत 31 मार्च, 2023 तक पीसीएल के समग्र लक्ष्य और उप-लक्ष्यों को पूरा करने वाले शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) के संबंध में बुलेट पुनर्भुगतान योजना के तहत स्वर्ण ऋण की मौजूदा सीमा को दो लाख रुपये से बढ़ाकर चार लाख रुपये करने का निर्णय लिया गया है।
दास ने बताया कि यह उपाय हमारी पिछली घोषणा के अनुरूप है। साथ ही 31 मार्च, 2023 तक निर्धारित पीएसएल लक्ष्यों को पूरा करने वाले यूसीबी को उपयुक्त प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।

जियो, एयरटेल ने क्रिकेट विश्वकप के लिए विशेष प्लान पेश किए

नई दिल्ली
 विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होते ही रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने क्रिकेट प्रशंसकों के लिए नए प्लान पेश किए हैं।

रिलायंस जियो ने कई प्रीपेड प्लान के साथ डिज्नी-हॉटस्टार को भी पेश किया है, जिसपर दर्शक विश्वकप मैच देख सकेंगे।

भारती एयरटेल ने दो प्लान शुरू किए हैं, जिनमें 99 रुपये में दो दिन के लिए असीमित डेटा है, वहीं 49 रुपये में एक दिन की समय-सीमा के साथ छह जीबी का अतिरिक्त डेटा मिलेगा।

वहीं दूसरी तरफ, जियो ने मासिक, त्रिमासिक और वार्षिक प्लान पेश किए हैं, जिनमें डेटा, असीमित वॉयस कॉल के साथ-साथ डिज्नी-हॉटस्टार मोबाइल के प्लान को शामिल किया गया है।

जियो का मूल प्लान 328 रुपये का है, जिसमें 28 दिन तक प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और तीन महीने के लिए डिज्नी-हॉटस्टार मोबाइल सुविधा मिलेगी।