Home मध्यप्रदेश सीएम शिवराज ने दिए संकेत,बताया कब आएगी प्रदेश चुनाव की तारीख

सीएम शिवराज ने दिए संकेत,बताया कब आएगी प्रदेश चुनाव की तारीख

2

भोपाल

भोपाल: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्‍द हो सकता है। राज्‍य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी कर दिया है। कुछ दिनों में प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने वाली है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आचार संहिता लगने के संकेत दिए।

जल्‍द होगा एमपी चुनाव की तारीखों का ऐलान
चुनाव आयोग इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों का जल्‍द ही ऐलान कर सकता है। नवंबर में मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना, और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। बुधवार को मध्‍य प्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी कर दिया है।

 सीएम शिवराज ने दिए संकेत
मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्‍द ही ऐलान होने वाला है।मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर में इसको लेकर संकेत दिए। सीएम शिवराज ने 1.31 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए, जबकि प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में पैसे 10 तारीख को ट्रांसफर किए जाते हैं। इस बार सीएम शिवराज ने 4 अक्‍टूबर को राशि ट्रांसफर कर दी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में जल्‍द ही आचार संहिता लागू हो सकती है।

5 करोड़ से ज्‍यादा है एमपी में मतदाता
मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राज्‍य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। इस बार प्रदेश के 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता वोट करेंगे। प्रदेश पुरुष मतदाता 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 607, महिला मतदाता 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 और थर्ड जेंडर 1373 हैं।