बीकानेर.
रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए संदेश दिया है कि ड्यूटी में लापरवाही या कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आईजी ने एक साथ आठ थानाधिकारियों को चार्जशीट थमाई और तीन को लाइन हाजिर किया है। इसके साथ ही दो सहायक उपनिरीक्षक, तीन हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया।
महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज बीकानेर ने आज सन्तोष, उपनिरीक्षक, थानाधिकारी, पुलिस थाना पल्लू जिला हनुमानगढ़, सुरेन्द्र कुमार राणा उप-निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना लालगढ़ जाटान जिला श्रीगंगानगर, रचना विश्नोई, उप-निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रामसिंहपुर जिला अनूपगढ़ को उनके कार्य में शिथिलता बरतने व राजकार्य में रुचि नहीं लेने के कारण तत्काल प्रभाव से उनका पदस्थापन पुलिस लाइन हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ किया गया है।
अस्थाई पुलिस चेक पोस्ट साधुवाली पुलिस थाना जवाहर नगर के विजय कुमार सहायक उप-निरीक्षक जिला श्रीगंगानगर, प्रताप सिंह हेड कानि जिला श्रीगंगानगर, दयाराम हेड कानि जिला श्रीगंगानगर, हनुमान सिंह कानि जिला श्रीगंगानगर, पवन कुमार कानि जिला श्रीगंगानगर के उक्त कार्मिको के कार्य में लापरवाही पाई जाने पर निलम्बित किया गया है।
पुलिस चौकी सुरेवाला पुलिस थाना टिब्बी जिला हनुमानगढ़ के राय सिंह सहायक उप-निरीक्षक जिला हनुमानगढ़, चानणराम हेड कानि जिला हनुमानगढ़, महेन्द्र कुमार कानि जिला हनुमानगढ़, मनोज कुमार कानि जिला हनुमानगढ़, के उक्त कार्मिको के कार्य में लापरवाही पाये जाने पर निलम्बित किया है।इसके अतिरिक्त अंतर्राज्यीय सीमावृति क्षेत्र के थानाधिकारी पृथ्वीपाल, थाना जवाहरनगर जिला श्रीगंगानगर, सुरेन्द्र राणा, उप-निरीक्षक, थाना लालगढ़ जाटान जिला श्रीगंगानगर, फूलचन्द, पुलिस निरीक्षक, थाना टिब्बी जिला हनुमागढ़, रामचन्द्र कस्वां, पुलिस निरीक्षक, थाना संगरिया जिला हनुमानगढ़, कविता पूनियां, पुलिस निरीक्षक, थाना भिरानी जिला हनुमानगढ़, लालबहादुर उप-निरीक्षक, थाना तलवाड़ा जिला हनुमानगढ़, राधेश्याम उपनिरीक्षक, थाना गोगामेडी जिला हनुमानगढ़, जगदीश प्रसाद उप-निरीक्षक, थाना फेफाना जिला हनुमानगढ़ को कार्य में लापरवाही बरतने पर 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी किये गये है।