उज्जैन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम उज्जैन में महाकाल लोक के दूसरे चरण का लोकार्पण करेंगे। साथ ही यहां पर अन्न क्षेत्र का भी लोकार्पण होगा, उज्जैन मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री आज ही करेंगे। इसके अलावा उज्जैन को एक और सौगात मिल रही है। प्रदेश का पहला यूनिटी मॉल यहां पर बनाया जाएगा। जिसका भूमिपूजन करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार की रात को उज्जैन आ रहे हैं। इंदौर रोड पर बनने वाले यह विशाल मॉल महज डेढ़ साल में तैयार हो जाएगा।
ऐसा होगा उज्जैन का यूनिटी मॉल
करीब 284 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मॉल में 132 शोरूम, दो मल्टीप्लेक्स, 45 कमरों की होटल, दो गेम जोन, 450 वाहनों की पार्किंग व बगीचे सहित आधुनिकतम सुविधा रहेगी। इंदौर रोड पर (होटल इम्पीरियल के पास) 3.20 हेक्टेयर भूमि पर तीन मंजिला यूनिटी मॉल बनेगा। मॉल के अंदर ही 5 मंजिला कन्वेंशन सेंटर रहेगा। यूनिटी माल में पार्किंग के लिए बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल, तृतीय एवं टेरेस फ्लोर रहेगा।