Home मध्यप्रदेश खजुराहो एयरपोर्ट में अधिकारियों की मनमानी से इलेक्ट्रिकल स्टाफ के लड़कों का...

खजुराहो एयरपोर्ट में अधिकारियों की मनमानी से इलेक्ट्रिकल स्टाफ के लड़कों का हो रहा शोषण

4

खजुराहों

लक्ष्मण दास सेन ने अपने प्रेस नोट पर बताया कि खजुराहो एयरपोर्ट में इलेक्ट्रिकल स्टाफ में ड्यूटी करने वाले वर्करों को पहले से ही 20 22 23  दिन ड्यूटी मिलती थी पर इस बार  मनीष इलेक्ट्रिकल का नया टेंडर हुआ जिसमें अधिकारियों और ठेकेदार की मिली भगत से 6 और नए लड़कों को भर्ती  किया गया कई सालों से आस लगाए वर्करों को आशा थी कि अब हमें 26 दिन ड्यूटी मिलेगी पर अधिकारियों ने फिर नई भर्ती करके लड़कों को मायूस किया 20/22 दिन ड्यूटी का प्रावधान नहीं है इसके बावजूद भी खजुराहो अथॉरिटी के अधिकारियों की  मनमानी का  शिकार काम करने वाले लड़के हो रहे हैं खजुराहो इलेक्ट्रिकल में काम करने वाले लड़के परेशान है अगर कोई कुछ कहता है तो अधिकारी और ठेकेदार कहते हैं कि नौकरी से निकाल देंगे

नही दिया जाता शैक्षणिक योग्यता का ध्यान
लक्ष्मण दास सेन यह भी बताया कि यहां पर होने वाली भर्ती में ना तो ग्रेजुएशन का कोई ध्यान दिया जाता है टेंडर में जिस हिसाब से इलेक्ट्रीशियन ऑपरेटर की ग्रेजुएशन होनी चाहिए वह किसी भी लड़के पास हो या ना हो पैसे लेकर अधिकारी मनमानी तरीके से भर्ती कर देते हैं

मनीष इलेक्ट्रिकल का ओनर राजकुमार मित्तल ने नियमों की उड़ाई धज्जियां

लक्ष्मण दास सेन ने बताया कि पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि कि मनीष इलेक्ट्रॉनिक के मालिक राजकुमार मित्तल ना ही कोई नियम देखते हैं और ना ही नियमो का पालन करते हैं इनके द्वारा बिना किसी नियम को देखकर भर्ती की जा रही हैं जो कि नियम विरुद्ध है लेबर कमिश्नर ने भी अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है और जब कभी निरीक्षण करने आते है तो इस ओर उनका कोई ध्यान नहीं जाता है क्या उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती है कि वो इस ओर अपना ध्यान दें