Home मनोरंजन ‘सालार’ का इंतजार करने वाले यूजर प्रशांत नील की ही उग्रम OTT...

‘सालार’ का इंतजार करने वाले यूजर प्रशांत नील की ही उग्रम OTT पर देख सकते हैं

6

मुंबई
साउथ के नामी डायरेक्टर प्रशांत नील ने करियर में गिनी चुनी तीन फिल्में बनाई हैं और तीनों सुपरहिट। आजकल वह करियर की चौथी फिल्म 'सालार' को लेकर बिजी चल रहे हैं। प्रभास स्टारर 'सालार' इसी साल क्रिसमस पर 22 दिसंबर को 'डंकी' के साथ क्लैश हो रही है। इसका मतलब ये कि शाहरुख खान vs प्रभास का महासंग्राम देखने को मिलेगा। मगर प्रशांत नील इन खबरों के बीच इस वजह से चर्चा में आ गए हैं कि उनकी फिल्म 'सालार' साल 2014 में आई 'उग्रम' का रीमेक है। ट्विटर पर ढेर सारे यूजर्स तो तरह तरह के दावे भी कर रहे हैं।

'उग्रम' के भी डायरेक्टर प्रशांत नील थे और ये उनका डेब्यू था। अब 'उग्रम' वाकई 'सालार' का रीमेक है या नहीं, इसे लेकर प्रशांत नील या प्रभास ने कोई टिप्पणी नहीं की है। मगर कुछ समय पहले प्रशांत नील ने ये जरूर कहा था कि 'उग्रम' उनकी सबसे पहले फिल्म थी। उनका स्टाइल ही वही है। उनके द्वारा डायरेक्ट हर फिल्म में 'उग्रम' की झलक देखने को मिलती है। मगर इसका मतलब ये नहीं हुआ है कि 'सालार' रीमेक हो गई।

क्या 'सालार' का रीमेक है 'उग्रम'
सोशल मीडिया पर तो यूजर्स 'सालार' को कोसना भी शुरू कर दिए हैं। लोग कह रहे हैं कि प्रभास की फिल्म Ugramm 2014 का रीमेक है। ऐसे में भला वो क्यों 'सालार' का इंतजार करेंगे। ये गॉसिप्स तब शुरू हुए जब म्यूजिक कंपोजर रवि बसरुर ने ये हिंट दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें तो ऐसा ही लग रहा है कि Salaar 'उग्रम' का रीमेक है। लेकिन ट्रेलर देखने के बाद ही चीजें साफ हो पाएंगी।

'उग्रम' को ओटीटी पर देख सकते हैं दर्शक
तो अब इन सब चर्चाओं के बीच हम आपको बताते हैं 'उग्रम' के बारे में जरूरी बातें। 'सालार' रीमेक है कि नहीं, ये तो रिलीज के बाद साफ हो पाएगा। फिलहाल हम बात करते हैं 'उग्रम' की। इसकी स्टारकास्ट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ साथ ओटीटी जानकारी की।

कब और कहां देख सकते हैं 'उग्रम'
'उग्रम' अगर आप देखना चाहते हैं तो आप इसे यूट्यूब पर कन्नड़ भाषा में यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। अगर आपको इस फिल्म को हिंदी में देखना है तो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देख सकते हैं।

'उग्रम' की स्टारकास्ट, डायरेक्टर और अन्य डिटेल
'उग्रम' में लीड रोल में श्रीमुरली और हरीप्रिया ने नजर आए थे। उनके अलावा अविनाश, अतुल कुलकर्णी, जय जगदीश से लेकर तिलक शेखर समेत कलाकारों ने काम किया था। 21 फरवरी 2014 को रिलीज हुई इस फिल्म को प्रशांत नील ने ही लिखा था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी हालांकि इसके कारोबार के पुष्ट आंकड़े नहीं मिलते हैं।